Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बवाल Statements: कभी सलमान कंट्रोवर्सी के पीछे तो कभी कंट्रोवर्सी सलमान के पीछे

    ये हैं सलमान के कुछ ऐसे स्टेटमेंट जिन्होंने इन्हें कई महीनों तक सुर्ख़ियों में रखा। कुछ स्टेटमेंट थे मज़ेदार तो कुछ स्टेटमेंट आज भी लोगो के ज़हन में ताज़ा हैं।

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Sun, 18 Jun 2017 09:46 AM (IST)
    बवाल Statements: कभी सलमान कंट्रोवर्सी के पीछे तो कभी कंट्रोवर्सी सलमान के पीछे

    मुंबई। सलमान ख़ान की ज़िन्दगी कंट्रोवर्सी के इर्द-गिर्द ही घूमती है और कभी कभी लगता है कि सलमान ख़ुद उन्हें न्यौता देते हैं। कभी सलमान कंट्रोवर्सी के पीछे चले जातें हैं रो अक्भी कंट्रोवर्सी ख़ुद सलमान का पता निकाल लेती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंदास और दबंग अंदाज़ में सलमान कुछ भी कह देते हैं और फिर बन जाता है उसका बवाल। ये हैं सलमान के कुछ ऐसे स्टेटमेंट जिन्होंने इन्हें कई महीनों तक सुर्ख़ियों में रखा। कुछ स्टेटमेंट थे मज़ेदार तो कुछ स्टेटमेंट आज भी लोगो के ज़हन में ताज़ा हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'ट्यूबलाइट' एक्ट्रेस समेत ये 5 Beauties रौशन करने वाली हैं बॉलीवुड की महफ़िल

    ट्यूबलाइट के प्रमोशन पर देशों के बीच छिड़े युद्ध पर -

    "सीमा पर जो जंग लड़ने का ऑर्डर हैं, सबसे पहले उन्हें ही हाथों में बंदूक देकर भेजना चाहिए। कहना चाहिए यह लो भाई बंदूक पकड़ो और पहले आप लड़ो। एक दिन के अंदर सब बंद हो जायेगा। पैर कांपने शुरू हो जायेंगे। हाथ कांपने शुरू हो जायेंगे और सीधे टेबल पर आकर जो भी डिस्कशन है वह होने लगेगा।"

    सुल्तान की शूटिंग के दौरान-

    "जब मैं रिंग से बाहर निकलता था तो मुझे रेप पीड़ित महिला की तरह महसूस होता था।"

    प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण का हॉलीवुड करियर - 

    "ये दोनों विदेश चली गईं हैं। बाहर की फ़िल्में कर रहीं हैं। इन्हें भारत की फिल्मों से अब कुछ लेना देना नहीं है।"

    शादी की अफ़वाह - 

    "अगर मैं सगाई या शादी करूंगा तो, मैं ख़बर के लीक होने का इंतज़ार नहीं करूंगा। मैं ख़ुद एनाऊंस करूंगा...मैं और स्टार्स की तरह अपनी पत्नी को छुपा कर चुप थोड़े ही रहूंगा।"

    संजय लीला भंसाली पर - 

    भंसाली साहब अभी तक फ़िल्म ख़ामोशी और हम दिल दे चुके सनम की वजह से ही बचे हुए हैं।"

    शाह रुख़ ख़ान पर -

    शाह रुख़ हमेशा मुझे विवादों में फंसा देता है...वो तो बोलकर निकल जाता है और फिर मुझे आना पड़ता है उसके सपोर्ट में।"

    शो कॉफ़ी विद करण में - 

    "मैं वर्जिन हूं!"

    रितिक रोशन की फ़िल्म गुज़ारिश पर-

    "कोई कुत्ता भी नहीं गया होगा देखने!"