क्या सलमान और लुलिआ के बीच अभी भी कुछ है?
मुंबई। पिछले दिनों यह खबर जोरों पर थी कि सलमान और रोमानियन टीवी होस्ट लुलिया वेंचर किसी भी रिलेशनशिप में नहीं है और इसकी एक सबसे बड़ी वजह लुलिआ का शादीशुदा होना बताया जा रहा था। अगर खबरों की मानें तो लुलिया जर्मन म्यूजीशियन मैरियस मोगा के साथ शादी कर चुकी हैं।
मुंबई। पिछले दिनों यह खबर जोरों पर थी कि सलमान और रोमानियन टीवी होस्ट लुलिया वेंचर किसी भी रिलेशनशिप में नहीं है और इसकी एक सबसे बड़ी वजह लुलिआ का शादीशुदा होना बताया जा रहा था। अगर खबरों की मानें तो लुलिया जर्मन म्यूजीशियन मैरियस मोगा के साथ शादी कर चुकी हैं।
पढ़ें:.तो ऐसी होगी सलमान की ड्रीम गर्ल
लेकिन अफवाहों से ऐसा लगता है कि इनकी प्रेम कहानी अब तक ख़त्म नहीं हुई है और सलमान अब भी उनके प्यार में हैं। खबरों के अनुसार लुलिया वेंचर इन दिनों मुम्बई में थी और अक्सर उनको सलमान के घर में देखा गया और बात सिर्फ यहीं ख़त्म नहीं हुई, सुनने में यह आ रहा है कि सिर्फ लुलिआ से मिलने के लिए सलमान ने अपनी मूवी 'जय हो ' के एक गाने की शूटिंग जबर्दस्ती रोमानिया में करवायी।
अब ये बातें कितनी सही हैं या कितनी गलत ये तो हमें पता नहीं, बस हम तो सिर्फ इतनी प्रार्थना करते हैं कि उनका घर बस जाए!
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।