सलमान को आया गुस्सा और रोने लगी सोनाक्षी!
अर्पिता खान की रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर सब दंग रह गए। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रिसेप्शन में सलमान ने गुस्से में सोनाक्षी से बहस की और इसके बाद सोनाक्षी वहीं पर रोने लगीं।

मुंबई। अर्पिता खान की रिसेप्शन पार्टी में कुछ ऐसा हुआ कि जिसे देखकर सब दंग रह गए। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रिसेप्शन में सलमान ने गुस्से में सोनाक्षी से बहस की और इसके बाद सोनाक्षी वहीं पर रोने लगीं।
बताया जाता है कि जब सलमान और सोनाक्षी के बीच यह सब हुआ, तब पार्टी में काफी तेज आवाज में म्यूजिक चल रहा था इसलिए वहां मौजूद काफी मेहमानों को इस घटना के बारे में पता ही नहीं चला। अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, पार्टी में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सोनाक्षी ने सलमान से बात करनी शुरू की और इसके बाद सलमान को गुस्सा आ गया। सलमान तेज आवाज में बोलने लगे और सोनाक्षी ने रोना शुरू कर दिया।
सोनाक्षी ने अपने आंसू रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन उनका रोना जारी रहा और सलमान का गुस्सा भी शांत नहीं हुआ। सलमान सोनाक्षी को तेज आवाज में कह रहे थे, 'मैंने ऐसा कभी नहीं बोला।' सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री डेजी शाह भी सलमान और सोनाक्षी का झगड़ा देखकर हैरान थीं।
बताया जाता है कि सलमान और सोनाक्षी की कॉमन फ्रेंड प्रोड्यूसर अश्विनी यार्डी ने बीच-बचाव करके दोनों को शांत किया। एक समय था, जब सोनाक्षी सिन्हा सलमान का कोई फैमिली फंक्शन मिस नहीं करती थीं।
इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें सलमान और सोनाक्षी के रिश्तों में पिछले कुछ समय से तल्खी चल रही थी। सोनाक्षी ने सलमान के भाई अरबाज खान की फिल्म डोली की डोली में काम करने से इंकार कर दिया था और इसी के बाद से सलमान और सोनाक्षी के बीच दूरी आ गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।