Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Confirmed: पिट गए सलमान खान, एक एक कर पड़े 11 थप्पड़ , Video देखिये

    एक, दो , तीन चार ......कुल 10 . और फिर आखिर में लेफ्ट हैण्ड से एक करारा पंच। सब इस वीडियो में है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 26 May 2017 01:18 PM (IST)
    Confirmed: पिट गए सलमान खान, एक एक कर पड़े 11 थप्पड़ , Video देखिये

     मुंबई। बड़े परदे पर अपने दुश्मनों को मार मार कर बेहाल करने वाले और असल ज़िंदगी में बेहद गुस्सैल सलमान खान को आज एक दो नहीं 11 थप्पड़ पड़े हैं। किसी के उकसावे पर नॉकऑउट पंच भी पड़ा है। सलमान ने ये सब सहन कर लिया है। तो न वो पिटाई करने वाले पर गुस्सा हुए और ना ही पलटवार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप समझ रहे होंगे कि सलमान खान अब बिलकुल बदल गए हैं। फिल्म ट्यूबलाइट के ट्रेलर लांच में कहा था कि अपनी फिल्मों के साथ बदलता जा रहा हूं तो क्या गांधीगिरी उतर आये हैं। यानि कोई एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दो। जी हाँ, यही हुआ है। बस कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है। दरअसल सलमान खान का के वीडियो सामने आया है। दबंग खान अपने भाई सोहेल के साथ हैं। माहौल मस्ती भरा है और सोहेल की गोद में एक बच्चा है। सलमान ने अपनी फिल्म सुल्तान का गाना गाते हुए पहले तो इस बच्चे को उकसाया और प्यार से एक पांच मारा। पलक झपकते ही सलमान को जवाब मिला। करारा। बात यही रुकी नहीं। एक एक कर मिलते गए थप्पड़ पर थप्पड़। एक, दो , तीन चार ......कुल 10 . और फिर सोहेल के कहने ( उकसाने ) पर आखिर में लेफ्ट हैण्ड से एक करारा पंच। सब इस वीडियो में है। पूरा देख लीजिये -

    यह भी पढ़ें:Exclusive:करण जौहर की बर्थडे पार्टी में संजू बाबा की गांधीगिरी

    और अब असली कहानी। टाइगर दबंग खान की धुलाई करने का ये हक़ और हिम्मत उनके भांजे की ही हो सकती है। वीडियो में सोहेल खान की गोद में दिख रहे ये जनाब अर्पिता खान शर्मा के साहबज़ादे आहिल हैं। मामा-भांजे की खूब पटती है , ऐसे में मामाजी को दो चार पड़ भी जाएँ तो क्या? आजकल उनका बैंड नहीं रेडियो बज रहा है।