Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहिल-आयशा की अंतरंग तस्वीरें कोर्ट में पेश!

    एक्टर साहिल खान की अग्रिम जमानत आवेदन की सुनवाई में उनके वकील ने सेशन कोर्ट में उनके क्लाइंट और आयशा श्रॉफ के बीच अंतरंग पलों की कुछ तस्वीरें जमा की। जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने नवंबर में खान के खिलाफ 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने को लेकर मामला

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 04 Feb 2015 08:16 AM (IST)

    मुंबई। एक्टर साहिल खान की अग्रिम जमानत आवेदन की सुनवाई में उनके वकील ने सेशन कोर्ट में उनके क्लाइंट और आयशा श्रॉफ के बीच अंतरंग पलों की कुछ तस्वीरें जमा की। जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा ने नवंबर में खान के खिलाफ 5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूनम महाजन ने की शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत

    साहिल के वकील ने कोर्ट में कहा, 'अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया है कि साहिल ने आयशा के दिए पैसों से खरीदे गए गिफ्ट्स वापस नहीं किए जिसमें उनके पति के लिए महंगी कार, एक महंगी घड़ी और डायमंड ईयरिंग्स शामिल हैं। उन्होंने कार को लेकर कोई जांच नहीं की क्योंकि साहिल को आयशा से ऐसी कोई रकम नहीं मिली और यह आरोप गलत है। अगर वे कहती हैं कि बिजनेस रिलेशनशिप था तो वे साहिल से उनके लिए यह सब खरीदने को क्यों कहेंगी?'

    वकील ने आगे कहा, 'मैं साहिल और आयशा की कुछ तस्वीरें जमा करना चाहूंगा, जो यह साबित करेगा कि किस तरह के रिश्ते में दोनों रहे।' उनके वकील ने दस तस्वीरें पेश करने के साथ कुछ ट्रैवल डॉक्यूमेंट्स भी जमा किए।
    सरकारी वकील इकबाल सोलकर ने कहा, 'एक बार आयशा ने साहिल से कहा था कि वो अपने पति के लिए एक महंगी कार खरीदना चाहती हैं, तो साहिल ने कहा कि उन्हें डिस्काउंट दिलाने में मदद कर देगा। इसके बाद आयशा ने उन्हें एक करोड़ रुपए दिए। बाद में उन्होंने अपने बेटे के लिए एक महंगी घड़ी और बेटी के लिए डायमंड ईयरिंग के लिए पैसे दिए थे। कुछ समय बाद, आयशा ने साहिल से गिफ्ट्स के बारे में पूछा लेकिन साहिल ने कहा कि वो थाइलैंड में है। कुछ दिन बाद आयशा ने साहिल को तलाशना शुरू किया और वो उसे जिम में मिला। उन्होंने देखा कि साहिल ने घड़ी पहनी है और उसके पास ईयरिंग और कार भी है।'

    अर्जुन रामपाल को गैंगस्टर गवली से मिलना पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा समन

    साहिल और आयशा की तस्वीरों के बारे में सोलकर ने कहा, 'यह मामला धोखाधड़ी का है और इसका निजी संबंधों से कोई लेना-देना नहीं है। कोर्ट को इन तस्वीरों को एंटरटेन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये इस मामले से संबंध नहीं रखते। अगर आप ये तस्वीरें दिखा रहे हैं तो हमें स्रोतों की जरूरत है क्योंकि हो सकता है कि इन तस्वीरों से छेड़छाड़ की गई हो। हमें साहिल की कस्टडी चाहिए ताकि इस धोखेबाजी, गिफ्ट्स के न लौटाने और जिस फोन से तस्वीरें ली गई हैं, उसकी जांच की जा सकें।'

    केस की आखिरी सुनवाई बुधवार को होगी।

    देखिए 'बॉम्बे वेलवेट' में अनुष्का का लुक