Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रित्विक ने करण के लिए अपनी गर्लफ्रेंड आशा को कहा ना!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 05 Apr 2015 12:38 PM (IST)

    टीवी के हॉट स्‍टार रित्विक धनजानी को पहली बार अपनी गर्नफ्रेंड आशा नेगी के साथ एक शो होस्‍ब्‍ करने का मौका मिला था, लेकिन करण पटेल की वजह से उन्‍होंने ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। टीवी के हॉट स्टार रित्विक धनजानी को पहली बार अपनी गर्लफ्रेंड आशा नेगी के साथ एक शो होस्ब् करने का मौका मिला था, लेकिन करण पटेल की वजह से उन्होंने यह सुनहरा मौका हाथ से जाने दिया।

    आइपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड सितारे करेंगे परफॉर्म

    दरअसल, रित्विक और आशा को 'इंडियन आइडियल जुनियर' होस्ट करने का ऑफर मिला था, लेकिन रित्विक ने करण के साथ 'नच बलिए 7' का होस्ट बनना मंजूर किया और इस वजह से उन्हें 'इंडियन आइडियल जुनियर' के लिए ना कहना पड़ा और साथ में अपनी गर्लफ्रेंड आशा को भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहित शेट्टी की 'दिलवाले' की श्ूाटिंग के चलते गोवा में लगा ट्रैफिक जाम

    वैसे यह भी पहली ही बार है जब रित्विक और आशा को किसी शो को होस्ट करने का चांस मिला है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि दोनों सब कुछ सोच समझ कर ही कदम उठाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, रित्विक को सबसे पहले 'नच बलिए 7' का ऑफर मिला था और इसके लिए उन्होंने ऑडिशन भी दे दिया था, लेकिन एकता कपूर दूसरे विकल्प भी तलाशने में लगी थीं।

    'नानक शाह फकीर' विवादों में, निर्देशक ने दी नसीहत!

    इसी बीच, रित्विक को 'इंडियन आइडियल जुनियर' का ऑफर भी मिल गया और उन्होंने इसके लिए हामी भर दी, लेकिन बाद में एकता कपूर को लगा कि 'नच बलिए 7' के लिए करण के साथ रित्विक की जोड़ी जमेगी और फिर उन्हें तुरंत एप्रोच किया गया आैर जब रित्विक को पता चला कि एकता कपूर उन्हें लेना चाहती हैं तो वो ना नहीं कह सके और अंत में उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड आशा के साथ 'इंडियन आइडियल जुनियर' को होस्ट करने का मौका हाथ से जाने देना पड़ा।