Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाजीराव' बने रणवीर को सलमान खान से है ये बड़ी उम्‍मीद

    रणवीर सिंह को उम्मीद है कि 'बाजीराव' के रोल के लिए निर्देशक की पहली पसंद रहे सलमान खान को उनका काम फिल्म में पसंद आएगा। उन्‍होंने निर्देशक संजव लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया है। भंसाली किसी जमाने में चाहते थे कि यह किरदार

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 13 Dec 2015 12:08 PM (IST)

    नई दिल्ली। रणवीर सिंह को उम्मीद है कि 'बाजीराव' के रोल के लिए निर्देशक की पहली पसंद रहे सलमान खान को उनका काम फिल्म में पसंद आएगा। उन्होंने निर्देशक संजव लीला भंसाली की फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में पेशवा बाजीराव का किरदार निभाया है। भंसाली किसी जमाने में चाहते थे कि यह किरदार सलमान खान निभाएं। वो लगभग 12 साल से इस फिल्म को बनाने की कोशिश कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मस्तीजादे' के लिए और हॉट हुईं सनी लियोन, दिखेंगी सिर्फ दो बार कपड़ों में

    12 साल पहले उन्होंने सलमान और ऐश्वर्या राय को लेकर इसे शुरू करना चाह था, लेकिन यह संभव हो नहीं पाया। फिर यह फिल्म रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की झोली में आ गई। रणवीर से जब यह पूछा गया कि उन्होंने इस किरदार के बारे में कभी सलमान से बात की तो उन्होंने कहा, 'नहीं, कभी मौका ही नहीं मिला उनसे इस बारे में बात करने का। मैं उनसे 'बजरंगी भाईजान' और 'बिग बॉस' के सेट पर मिला तो था, लेकिन उनकी तरफ से कोई टिप नहीं मिली।'

    दिलीप कुमार को आज दिया जाएगा पद्म विभूषण सम्मान

    रणवीर ने कहा, 'यह रोल मेरा क्रिएशन है। मैं जानता हूं कि यह रोल किसी वक्त उन्हें ऑफर हुआ था। अब मैं चाहता हूं कि मेरा काम उन्हें अच्छा लगे। मुझे उम्मीद है वे मेरी पीठ जरूर थपथपाएंगे।' इस फिल्म में रणवीर और दीपिका के साथ प्रियंका चोपड़ा भी एक अहम रोल में हैं। यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को रिलीज होेने वाली है। 18 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म से शाहरुख-काजोल की 'दिलवाले' की टक्कर भी होने वाली है।