Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्स से जुड़े इस काम में रणबीर कपूर खुद को मानते हैं कमजोर

    By ManojEdited By:
    Updated: Sun, 06 Nov 2016 02:12 PM (IST)

    नेहा के इस शो में रणबीर कपूर ने अपने जीवन से जुडी कई बातों को बेबाकी से बताया जिसमें दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ से जुड़े उनके रिश्तों की बातें भी शामिल थीं।

    मुंबई। फिल्मी परदे से लेकर असल ज़िन्दगी तक रणबीर कपूर कई बार ऐसी हरकतें कर देते हैं जिसपर विश्वास भी नहीं किया जा सकता। रणबीर ने अब बताया है कि वो सेक्सटिंग के मामले में उतने अच्छे नहीं है।

    जी हां , रणबीर कपूर ने माना है कि वो सेक्स-टेक्स्टिंग यानि मोबाइल पर सेक्स से जुड़े मैसेज के आदान-प्रदान के मामले में कच्चे हैं। नेहा धूपिया के वॉयस टॉक शो ' नो फिल्टर नेहा ' में आये रणबीर कपूर ने कहा कि सेक्स से जुड़े मैसेज की आदत के बारे में पूछे जाने पर रणबीर ने साफ़ कहा कि उन्हें टेक्स्ट के जरिये उत्तेजित करने करने वाले मैसेजेस में कोई दिलचस्पी नहीं होती है। रणबीर ने कहा ' ईमानदारी से बताऊं तो मैं 'सेक्सटिंग' में बहुत अच्छा नहीं हूं। यह कुछ हद तक ब्रेन-वाशिंग के लिए है। मैं तो आमने-सामने की बात में भरोसा रखता हूं , मोबाईल फोन पर मैसेज भेज कर नहीं। " रणबीर ने माना कि टेक्स्ट के जरिये सेक्स बड़ी बोरिंग चीज है। यह आपको वल्गर बना देती है और आपको इसकी आदत पड़ने लगती है। उन्हें ये बात ज़रा भी पसंद नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर का कबूलनामा , डेटिंग के मामले में इस बात को सही माना

    नेहा के इस शो में रणबीर कपूर ने अपने जीवन से जुडी कई बातों को बेबाकी से बताया जिसमें दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ से जुड़े उनके रिश्तों की बातें भी शामिल थीं। इसी शो में पिछली बार आई कंगना रनौत ने रणबीर को बेस्ट गॉसिप बॉय कहा था।