Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब बाहुबली के भल्लालदेव के साथ लुंगी डांस करते दिखाई दिए जग्गा जासूस, देखिये तस्वीरें

    आपको बता दें कि माधवन को यहां उनकी फ़िल्म 'Irudhi Suttru' के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से भी नवाज़ा गया था और यह अवार्ड खुद रणबीर ने उन्हें दिया था।

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Mon, 03 Jul 2017 07:38 AM (IST)
    जब बाहुबली के भल्लालदेव के साथ लुंगी डांस करते दिखाई दिए जग्गा जासूस, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। बाहुबली के भल्लालदेव और जग्गा जासूस जब एक साथ दिखेंगे तो ऐसा होगा यह किसी ने नहीं सोचा होगा। आपको बता दें कि हाल ही में हुए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) के मंच पर दोनों ने जम कर 'लुंगी डांस' किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सामने आईं हैं कुछ तस्वीरें जहां रणबीर 'जग्गा जासूस' को-स्टार कटरीना के साथ मंच पर हैं और लुंगी बांध रहे हैं। वहीं, राणा दग्गुबती भी लुंगी पहने खड़े हैं। मज़े की बात यह है कि इस मंच पर आप सभी के फ़ेवरेट आर माधवन भी शामिल है और उन्होंने भी लुंगी पहन रखी है। 

    यह भी पढ़े: मैं अवॉर्ड खरीदने की भी बेवकूफी कर चुका हूं - ऋषि कपूर

    आपको बता दें कि माधवन को यहां उनकी फ़िल्म 'Irudhi Suttru' के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से भी नवाज़ा गया था और यह अवार्ड खुद रणबीर ने उन्हें दिया था।

    SIIMA अवार्ड 1 जुलाई 2017 को अबू धाबी में हुआ था जहां बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल थीं।

    सूट-बूट पहने ये कलाकार इस लुंगी में भी का हैण्डसम नहीं लग रहे, है ना?

    शाह रुख़ खान का लुंगी डांस क्रेज़ तो अब भी ख़ूब चल रहा है।