Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG ! राखी सावंत बनना चाहती हैं 'पाॅर्न स्टार'

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 04:57 PM (IST)

    एक इंटरव्यू में जब राखी सावंत से आमिर खान के सनी लियोन के सपोर्ट होने वाली खबर पर सवाल किया गया, तो राखी ने तिलमिलाते हुए जवाब दिया मैं पाॅर्न स्टार बनना चाहती हूं।

    नई दिल्ली। अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए राखी सावंत बाॅलीवुड में काफी फेमस हैं। लेकिन इस बार राखी ने कुछ ऐसा कह दिया कि हर किसी के कान खड़े हो गए। आप जानना चाहेंगे कि आखिर राखी ने ऐसा क्या कह दिया। तो सुन लिजिए, एक इंटरव्यू में जब राखी से आमिर और सनी लियोन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने तिलमिलाते हुए क्या जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन की फिल्मों की शूटिंग में इस वजह से हो रही !

    सही सुना आपने, राखी भी बनना चाहती है पाॅर्न स्टार। सनी लियोन के इंटरव्यू के बाद से ही आमिर खान उनका काफी सपोर्ट कर रहे हैं। बस एक पत्रकार ने इस इवेंट में आईं राखी से यही सवाल पुछ लिया, राखी के जवाब से मानों लगा कि उसने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ मार दिया हो, पहले से ही सनी से खार खाए बैठीं राखी ने, दे दिया उस पत्रकार के सवाल का करारा जवाब कि मैं भी बनना चाहती हूं पाॅर्न स्टार।

    सलमान ने अपनी शादी और बच्चों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

    आपको बता दें, कि राखी पहले पाॅर्न स्टार्स की काफी मुखालफत करती थीं। कुछ साल पहले एक प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि मैं चाहती हूं, कि सनी लियोन भारत छोड़कर अपने देश चली जाएं। इंडिया में कई हॉट गर्ल्स हैं और मैं उनके लिए लड़ाई लड़ रही हूं। हम नहीं चाहते कि विदेशी लड़कियां हमारे बीच आएं। सनी को कपड़े पहनने के पैसे दिए जा रहे हैं और यह उन पर देश का एहसान है।