राजकुमार संतोषी की मर्सिडीज और ड्राइवर का अपहरण!
हाल ही में निर्माता राजकुमार संतोषी की मर्सिडिज के साथ उनके ड्राइवर का एक अन्य निर्माता ने अपहरण कर लिया। हुआ यूं कि संतोषी ने इस निर्माता से 15 लाख रूपए लिए थे। आरोपी निर्माता की पहचान किसी जैन के रूप में हुई है। अपनी रकम लेने के लिए जैन
मुंबई। हाल ही में निर्माता राजकुमार संतोषी की मर्सिडिज के साथ उनके ड्राइवर का एक अन्य निर्माता ने अपहरण कर लिया। हुआ यूं कि संतोषी ने इस निर्माता से 15 लाख रूपए लिए थे। आरोपी निर्माता की पहचान किसी जैन के रूप में हुई है।
क्या सिद्धार्थ ने दीपिका को दिए थे पैसे?
अपनी रकम लेने के लिए जैन संतोषी के जुहू ऑफिस आया था, लेकिन जब उसे पैसे नहीं मिले तो वो संतोषी के ड्राइवर के पास गया और उसे अंधेरी तक छोड़ने को कहा।
पुलिस के मुताबिक, कम्पाउंड के गेट के बाहर आरोपी ने ड्राइवर को पीछे बैठने के लिए कहा और खुद ड्राइविंग करने लगा। उसके बाद उसने ड्राइवर और अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया।
अभिषेक बच्चन के नए फ्लैट की कीमत उड़ा देगी आपके होश!
ये घटना दोपहर करीब 4 बजे हुई। बाद में संतोषी को पता चला कि उनकी कार और ड्राइवर गायब है। उन्होंने जुहू पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी। सूचना वायरलेस पर जारी कर दी गई और पुलिस ने रोड्स पर चेकिंग शुरू कर दी। उन्हें शाम 7 बजे मरीन लाइंस पर निर्माता के पास कार और ड्राइवर मिला।
एक सूत्र ने बताया, 'संतोषी के पास निर्माता का पैसा है और वो रकम वापस नहीं दे रहे थे इसलिए उसने ये कदम उठाया।'
पुलिस ने निर्माताओं से मामले को सुलझाने को कहा और इसके बाद केस आगे नहीं बढ़ाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।