Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी की 'चोली' पर खर्च हो गए इतने लाख , सेंसर की कैंची भी बेकार

    By ManojEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 01:14 PM (IST)

    निर्माता ने सेंसर से आग्रह किया था कि वो इसमें से कोई भी सीन ना काटें चाहे इसके लिए उनकी फिल्म को ' ए ' सर्टिफिकेट ही क्यों ना दे दिया जाय। सेंसर ने भी वैसा ही किया।

    मुंबई। एक्स-पॉर्न स्टार सनी लियोनी हिंदी फिल्मों में आ कर भले ही अपनी इमेज को बदलने के लिए कितना भी जोर लगा रही हों लेकिन बॉलीवुड आज भी उनके हॉट अंदाज़ का ही दीवाना है , भले ही उनकी एक चोली के लिए लाखों क्यों न खर्च करने पड़ें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि फिल्म डोंगरी का राजा के लिए सनी लियोनी से एक आइटम सॉन्ग करवाया गया था जिस गाने के बोल 'चोली ब्लॉकबस्टर ' है। बताते हैं कि फिल्म के इस गाने के लिए सनी को 40 लाख रूपये की फीस दी गई। गाने को फिल्माने और सनी के कॉस्ट्यूम का खर्चा अलग से। अब इतना सारा तामझाम हो तो भला फिल्म के निर्माता को ये बात कैसे गंवारा होगी कि उनके गाने के साथ छेड़छाड़ हो जाए। बताया जाता है कि निर्माता पी इस छटवाल और उनकी टीम इस गाने को फिल्म की यू इस पी मान कर चल रहे थे और इस कारण जब गाना सेंसर में गया तो सबको इस बात की आशंका थी कि कहीं इस ब्लॉकबस्टर चोली के पीछे सेंसर की कैंची ना चल जाय। सूत्रों के मुतबिक सेंसर ने इस गाने को बिना कट के पास कर दिया। ऐसा इसलिए नहीं कि सेंसर को गाना बहुत पसंद आया , बल्कि इसलिए कि निर्माता ने सेंसर से आग्रह किया था कि वो इसमें से कोई भी सीन ना काटें चाहे इसके लिए उनकी फिल्म को ' ए ' सर्टिफिकेट ही क्यों ना दे दिया जाय। सेंसर ने भी वैसा ही किया।

    हिमेश रेशमिया अब लेकर आएंगे 'एक्सपोज 2', स्क्रिप्ट तैयार

    रोनित रॉय , अश्मित पटेल और गश्मीर महाजनी स्टारर ' डोंगरी का राजा ' 11 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है। सनी लियोनी ने इसमें आइटम सॉन्ग किया है जिसे ममता शर्मा ने शिवांगी भयाना और मीत ब्रदर्स के साथ गाया है।