Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीति जिंटा की जिंदगी में आ गया है कोई 'खास'

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2015 12:35 PM (IST)

    प्रीति जिंटा का नाम सुनते ही हर किसी को उनके एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया का नाम याद आता है। दोनों लंबे समय तक सुर्खियों में जो रहे, कभी प्यार को लेकर, कभी क्रिकेट को लेकर और कभी उत्पीड़न और कानूनी विवाद को लेकर। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बयान

    मुंबई। प्रीति जिंटा का नाम सुनते ही हर किसी को उनके एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया का नाम याद आता है। दोनों लंबे समय तक सुर्खियों में जो रहे, कभी प्यार को लेकर, कभी क्रिकेट को लेकर और कभी उत्पीड़न और कानूनी विवाद को लेकर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा मिश्रा का उत्पीड़न, सोनाक्षी पर लगाए गंभीर आरोप

    हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बयान में साफ कर दिया कि उन्होंने कोर्ट के बाहर नेस के साथ अपने मतभेद सुलझा लिए हैं और केस बंद कर दिया है। तो क्या नेस उनकी जिंदगी में फिर से प्यार बनकर वापस आ गए हैं? हाल ही में एक इंटर्व्यू में प्रीति ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बात की।

    जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आजकल वो लॉस एंजिल्स के इतने चक्कर क्यों काट रही हैं तो उन्होंने कहा, 'कुछ चल रहा है कि जिसके बारे में आपको जल्द ही पता चल जाएगा।' हालांकि सिर्फ इतनी सी खबर पर मीडिया कौन सा रुकने वाला था। जब प्रीति पर इस बारे में बताने के लिए जोर डाला गया तो उन्होंने कहा, 'हां मैं एक अच्छे इंसान के साथ रिलेशनशिप में हूं। आखिरकार मेरे पास अब अपने लिए वक्त है क्योंकि अब क्रिकेट को फीजिकल तौर पर मेरी जरूरत नहीं है।'

    ये क्या...जेनेलिया ने एक ही लहंगे में निपटा दी दो शादियां!

    किंग्स इलेवन पंजाब की ओनर प्रीति से पूछा गया कि क्या नेस ने उनसे माफी मांगी तो एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं एक खुशमिजाज इंसान के साथ खुश हूं। और मैं नेगेटिविटी से जितना हो सकता है उतना दूर रहना चाहती हूं।'

    लगता है कि प्रीति अपने बुरे वक्त से उबर गई हैं हालांकि अब जानने वाली बात ये है कि आखिर वो कौन खुशनसीब है जो प्रीति की जिंदगी में 'खास' बनकर आ गया है!

    कुणाल को इस हालत में देख शरमा गईं सोहा अली

    comedy show banner
    comedy show banner