Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवादित टीवी शो पहरेदार पिया की... बंद

    इस बारे में विस्तार से बात करने के लिए शशि और सुमीत मित्तल से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन अब तक उनका कोई भी जवाब नहीं आया है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 30 Aug 2017 01:54 PM (IST)
    विवादित टीवी शो पहरेदार पिया की... बंद

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई।और आख़िरकार छोटे परदे का विवादित शो 'पहरेदार पिया की' को बंद कर दिया गया। शो को अचानक बंद करने के साथ चैनल ने इसकी पुष्टि भी कर दी है।

    चैनल की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है कि 28 अगस्त से इस शो का प्रसारण बंद किया जा रहा है। हमारे इस निर्णय से सीरियल से जुड़े लोगों को निराशा होगी लेकिन चैनल विश्वास दिलाता है कि दर्शकों के लिए और अच्छा मनोरंजन लेकर आएगा। सोनी टीवी के शो पहरेदार पिया की को लेकर लंबे समय से काफी चर्चाएं हो रही हैं। पिछले दिनों शो को बैन किये जाने की ख़बर थी लेकिन बाद में शो के मेकर्स ने इसे लेकर काफी दलीलें दी। बाद में शो के स्लॉट की टाइमिंग को भी तब्दील कर दिया गया लेकिन अब शो को ऑफ़ एयर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि शो के मेकर्स ने वक़्त की तब्दीली के साथ साथ शो में लीप दिखा दिया था।  शो के नायक की उम्र 15 साल बढ़ा दी थी । 

    दरअसल, यह पहली बार होगा, जब किसी शो को लेकर इस तरह के निर्णय लिए गए हैं। यह निर्णय शो को लेकर हो रही लगातार आलोचनाओं की वजह से लिया है। हालांकि इस निर्णय के बाद शो के टेक्नीशियन काफी दुखी हो गये हैं क्योंकि उन्हें अचानक से यह जानकारी मिली है। बता दें कि शो के मेकर्स ने दावा किया था कि वह शो के प्लाट में कोई भी बदलाव नहीं करने जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: सारा अली खान ने किससे पूछ कर साइन की केदारनाथ, जानिये

     

    इस बारे में विस्तार से बात करने के लिए शशि और सुमीत मित्तल से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन अब तक उनका कोई भी जवाब नहीं आया है।