Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video : और मदहोश हो गई आलिया , दिल को कहा - गो टू हेल !

    By ManojEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 04:34 PM (IST)

    कई टुकड़ों में जारी किये जा रहे डियर जिंदगी के इस हिस्से को गाने के रूप में पेश किया गया है जिसे सुनिधि चौहान ने गाया है।

    मुंबई। वैसे तो आलिया भट्ट के ब्रेक-अप की कोई ख़बर नहीं है लेकिन लगता है वो आजकल अपने दिल से तंग आ गई है और इसलिए उसे कह रही हैं - गो टू है।

    दरअसल ये उनकी असल ज़िन्दगी का फलसफ़ा नहीं बल्कि फिल्म ' डियर ज़िन्दगी ' के अगले टेक का हिस्सा है , जिसे रिलीज़ किया गया है। कई टुकड़ों में जारी किये जा रहे डियर जिंदगी के इस हिस्से को गाने के रूप में पेश किया गया है जिसे सुनिधि चौहान ने गाया है। प्यार मोहब्बत और रिलेशनशिप के ब्रेकअप के बारे में आए इस गाने के साथ कुणाल कपूर और अंगद बेदी के किरदारों को भी रिवील किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोनी की 'चोली' पर खर्च हो गए इतने लाख , सेंसर की कैंची भी बेकार

    इस महीने की 25 तारीख़ को रिलीज़ हो रही गौरी शिंदे डायरेक्टेड ' डियर ज़िन्दगी ' आलिया भट्ट के किरदार को हुए चार अलग अलग लड़कों से प्यार की कहानी है और इस दौरान उन्हें शाहरुख़ खान मिलते हैं जो प्रेम की असली मीनिंग समझाते हैं।