Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rangoon Song: शाहिद कंगना ने किये इतने सारे किस और फिर...

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 19 Jan 2017 12:23 PM (IST)

    अगले महीने यानि 24 फरवरी को रिलीज़ हो गई फिल्म रंगून , सेकेण्ड वर्ल्ड के दौरान की एक रोमांटिक कहानी है जिसमें सैफ-कंगना- शाहिद के रोमांटिक एंगल पर फोकस किया गया है।

    Rangoon Song: शाहिद कंगना ने किये इतने सारे किस और फिर...

    मुंबई। विशाल भारद्वाज की फिल्म ' रंगून' शुरू से ही चर्चा में रही है और अब जब इसकी रिलीज़ डेट नजदीक आती जा रही है फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। ताज़ा रिलीज़ किये गए गाने की इंटिमेसी ने तो रंगून में गरमाहट ला दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    #Rangoon Song गुरूवार को जारी कर दिया गया। #yeishqhai ( ये इश्क़ है ) नाम के इस गाने में शाहिद कपूर और कंगना रनौत की इंटिमेसी , बोल्डनेस और किसिंग सीन की भरमार है। एक तरफ दोनों प्यार में डूबे है लेकिन इश्क़ की इस तड़प ने एक दूसरे से दूर रहने की भी बात कर रहे हैं। इसे कंगना और शाहिद का अब तक का सबसे बोल्ड स्क्रीन स्टेप माना जा सकता है।

    बैकग्राउंड सांग की तरह फिल्म में इस्तेमाल किये जाने वाले इस गाने में शाहिद और कंगना के अलावा कंगना और सैफ अली खान के भी कुछ इंटिमेट सीन्स रखे गए हैं। साथ ही पूर्वोत्तर राज्यों में पहनी जाने वाली वेशभूषा में कंगना को वहां का फोक डांस भी करते देखा जा सकता है। ' ये इश्क़ है ' को अरिजीत सिंह ने गाया है। म्यूज़िक विशाल भारद्वाज का है और गाना गुलज़ार ने लिखा है।

    सारागढ़ी का दर्द : सलमान से दुखी अजय देवगन ने लिखा ये Emotional Letter

    गाने को देखने के लिए नीचे क्लिक करें -

    अगले महीने यानि 24 फरवरी को रिलीज़ हो गई फिल्म रंगून , सेकेण्ड वर्ल्ड के दौरान की एक रोमांटिक कहानी है जिसमें सैफ-कंगना- शाहिद के रोमांटिक एंगल पर फोकस किया गया है।