Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्‍या नरगिस फाखरी को लड़कियों में है दिलचस्‍पी?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 06:50 PM (IST)

    नरगिस फाखरी हाल ही में 'स्‍लमडॉग मिलयेनियर' के हीरो देव पटेल के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि इसके लिए उन्‍होंने मीडिया को बाद में खूब खरी खोटी भी सुनाई थी। खैर, अब उनके बारे में इससे भी ज्‍यादा दिलचस्‍प बात सामने आई है और वो

    मुंबई। नरगिस फाखरी हाल ही में 'स्लमडॉग मिलयेनियर' के हीरो देव पटेल के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में थीं। हालांकि इसके लिए उन्होंने मीडिया को बाद में खूब खरी खोटी भी सुनाई थी। खैर, वह फिर से सुुुुर्खियों में हैं, वो भी अपने एक ट्वीट की वजह से, जिसे देख आप भी यही सवाल कर बैठेंगे कि तो क्या नरगिस फाखरी को लड़कियों में दिलचस्पी है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस...' के चक्कर में इस एक्ट्रेस ने खुद को पहुंचाई चोट!

    नरगिस ने ट्विटर पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिससे यह चौंकाने वाली बात सामने अाई है। देव पटेल के एक्स गर्लफ्रेंड से तो अब तक आप समझ ही गए होंगे कि यहां हम फ्रीडा पिंटो की बात कर रहे हैं, जिन पर नरगिस फिदा हो गई हैं।

    नरगिस ने ट्विटर पर फ्रीडा पिंटो की एक मैगजीन कवर फोटो डाली है, जिसमें वो बहुत ही हॉट लग रही हैं। नरगिस ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा भी है 'अोएमजी सो..हॉट'। अब इसे आप क्या कहेंगे? वैसे देखा जाए तो नरगिस भी कम हॉट नहीं हैं।

    जब घोड़े से गिरकर जख्मी हो गईं कट्रीना कैफ