भड़के नाना, कहा - " सिर तोड़ दूंगा , मुंह फोड़ दूंगा, फिर जो होगा देख लूंगा "
हाल ही में बीएसएफ के एक जवान के खराब खाना देने की शिकायत करते हुए आये एक वीडियो पर नाना ने बताया कि उन्होंने बीएसएफ के आई जी कमल नयन चौबे से बात की है , जो हुआ है वो सही नहीं है।
मुंबई। बेंगलुरू के ' बेशर्मों ' पर बॉलीवुड पहले से भी भड़का हुआ था और अब तो नाना पाटेकर का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। गुस्से से उबलते हुए नाना ने ऐसा करने वालों को बुरी तरह पीटने की धमकी दे डाली है।
मुंबई में बुधवार को एक इवेंट में आये नाना पाटेकर बेंगलुरू में नए साल के मौके पर हुए 'मास मॉलेस्टेशन' पर ' हाई-बीपी ' मोड में दिखे। खुलकर कहा - " औरतें तो हमेशा से ही वेस्टर्न कपडे पहनती हैं। ख़राबी हमारे दिमाग़ में है उनके कपड़ों में नहीं। इन लोगों को तो पीटना चाहिए , लेकिन आजकल वो मानवाधिकार वाले बीच में आ जाते हैं। ख़ैर, अगर ऐसा कुछ मेरी बेटी या बहन के साथ होगा वो मैं उन लोगों का सिर- मुंह तोड़ दूंगा। और फिर उसका जो भी हश्र हो मैं उसे बाद में देखूंगा।"
शादी के लिए बस दो सवाल पूछते हैं नेत्रहीन , जानिए काबिल' वालों से
नाना ने कहा कि भारतीय संस्कृति तो महिलाओं का अनादर करना सिखाती ही नहीं। कानून को बहुत सख्त होना होगा और चार से छह महीनों के भीतर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी होगी। अगर देर होती रही तो हम दुनिया को क्या सन्देश देंगे , सोचिये। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बयान पर किये गए सवाल पर नाना ने कहा कि ऐसे लोगों को उनके पदों से हटा दिया जाना चाहिए।
गुलज़ार ने बता दिया उनके पास इतना है ख़जाना !
हाल ही में बीएसएफ के एक जवान के खराब खाना देने की शिकायत करते हुए आये एक वीडियो पर नाना ने बताया कि उन्होंने बीएसएफ के आई जी कमल नयन चौबे से बात की है , जो हुआ है वो सही नहीं है। इन जवानों की देखभाल एक बच्चे की तरह की जानी चाहिए। हालांकि उन्होंने वो वीडियो नहीं देखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।