Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ढिशूम' पर मंडरा रहा ऑनलाइन लीक का खतरा, जानें कहां से हो सकती है डाउनलोड

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 10:36 AM (IST)

    ढिशूम से पहले 'उड़ता पंजाब', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'सुल्तान' और 'कबाली' रिलीज से पहले लीक हो चुकी हैं। सबसे ज़्यादा नुकसान 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' को हुआ है।

    मुंबई। ऑनलाइन पायरेसी ने पहले ही बॉलीवुड प्रोड्यूसर्स की नींद उड़ा रखी है। अब ढिशूम पर भी ये खतरा मंडरा रहा है। ये खबर मिलते ही द फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया हरकत में आ गई है, और फिल्म की लीक को रोकने के लिए उपाय शुरू कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट्ट के मुताबिक- हमें ये खबर मिली है कि पायरेट साइट टॉरेंट पर ढिशूम के जल्द उपलब्ध होने का विज्ञापन किया जा रहा है। यदि कोई पायरेट साइट ये विज्ञापन दिखा रही है, तो एक प्रोड्यूसर के लिए इससे ज़्यादा डरावनी बात दूसरी नहीं हो सकती। इसलिए गिल्ड का अध्यक्ष होने के नाते हमने एक आपातकालीन मीटिंग की, और हम सीनियर प्रोड्यूसर्स सोच रहे हैं, कि क्या करना चाहिए।

    इसे भी पढ़ें: सलमान खान जा सकते हैं जेल, काला हिरण मामले में फैसला आज

    रोहित धवन निर्देशित ढिशूम 29 जुलाई को रिलीज हो रही है। फिल्म में जॉन अब्राहम, वरूण धवन और जैकिलन फर्नांडिस लीड रोल्स में हैं। आपको याद होगा, इससे पहले 'उड़ता पंजाब', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'सुल्तान' और 'कबाली' रिलीज से पहले लीक हो चुकी हैं। सबसे ज़्यादा नुकसान 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' को हुआ है, जो रिलीज से हफ्ताभर पहले ही पायरेसी करने वाली साइट्स पर मौजूद थी।

    चिंता की बात ये है कि 'उड़ता पंजाब' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' की सेंसर कॉपियां लीक हुई थीं। 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के मेकर्स ने दावा किया था, कि उनकी डीवीडी के साथ फिल्म सर्टिफिकेशन एपेलेट ट्रिब्यूनल में छेड़छाड़ हुई थी।

    इसे भी पढ़ें: सगाई के सवाल पर दीपिका ने काटी कन्नी, तो रणवीर को आया गुस्सा

    दिलचस्प बात ये है कि लीक के बढ़ते खतरे को देखते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'ढिशूम' को बिना डीवीडी के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है। मेकर्स को फिल्म की रिलीज के बाद डीवीडी बोर्ड के पास जमा करनी होगी। प्रोड्यसर्स इस मामले में ठोस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री से भी मिलने वाले हैं।

    comedy show banner