टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड के बारे में हुआ दिलचस्प खुलासा
लगता है जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को प्यार हो गया है। वह आजकल अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बांद्रा के आसपास कार में घूमते नजर आते हैं। यहां तक कि दोनों एक ही जिम में जाते हैं और अक्सर एक साथ वर्कउाउट भी करते हैं। चलिए बताते हैं
नई दिल्ली। लगता है जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ को प्यार हो गया है। वह आजकल अक्सर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बांद्रा के आसपास कार में घूमते नजर आते हैं। यहां तक कि दोनों एक ही जिम में जाते हैं और अक्सर एक साथ वर्कउाउट भी करते हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर वो कौन हैं, जिन्होंने टाइगर श्रॉफ का दिल धड़का दिया है।
क्या सलमान और जैकलीन के बीच आ गई है दरार?
टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड कोई और नहीं, बल्कि हीरोइन बनने की कोशिश में लगीं दिशा पटानी हैं, जिन्हें पहले उनकी फिल्म 'बागी' में उनके अपोजिट कास्ट किया जाना था, मगर बाद में श्रद्धा कपूर को टाइगर श्रॉफ की हीरोइन का रोल मिल गया। आपको बता दें कि दिशा पटानी इंदौर की रहने वाली हैं और वह मिस इंदौर 2013 की फर्स्ट रनर अप भी रह चुकी हैं।
मसाबा गुप्ता और मधु मेंटेना ने कर ली कोर्ट मैरिज
वह पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में एंट्री मारने की कोशिश में लगी हैं। उन्होंने करण जौहर की प्रोडक्शन फिल्म 'नो सेक्स प्लीज' भी साइन की थी, जो डिब्बे में बंद हो गई। उसके बाद उन्हें 'वी ऑर इंडियन' के साथ एकता कपूर की 'वैनिटी फेयर' के लिए भी साइन किया गया था, मगर इनमें से भी कोई फिल्म शुरू नहीं हुई।
वरुण-श्रद्धा ने मिक्की माउस संग किया ABCD-2 का प्रमोशन
खैर, जहां तक टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के रिलेशनशिप की बात है तो दोनों इसे छिपाकर रखना चाहते हैं। वैसे टाइगर श्रॉफ आजकल कई शूट में व्यस्त हैं, मगर जैसे ही समय मिलता है, दिशा पटानी से मिलने पहुंच जाते हैं। खैर, प्यार कहां छिपने वाली चीज है, किसी भी तरह दिख ही जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।