Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सलमान और जैकलीन के बीच आ गई है दरार?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2015 09:37 AM (IST)

    सुनने में आया है कि फिल्म 'किक' के दौरान एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस की दोस्ती में दरार आ गई है। सुनने में आया है कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद है। खुद सलमान ने ही इस बात के संकेत दिए हैं। हाल

    मुंबई। सुनने में आया है कि फिल्म 'किक' के दौरान एक-दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त बने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस की दोस्ती में दरार आ गई है। सुनने में आया है कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवॉर्ड फंक्शन के दौरान किम कार्दशियां की ड्रेस में लगी आग

    खुद सलमान ने ही इस बात के संकेत दिए हैं। हाल ही में दुबई में हुए एक बॉलीवुड अवॉर्ड फंक्शन में सलमान ने अपने फिल्ममेकर दोस्त साजिद नाडियाडवाला और 'किक 2' बनाने के उनके प्लान के बारे में बात की। सलमान ने कहा, 'जब भी किक 2 बनेगी तो मैं और साजिद साथ काम करेंगे। हालांकि फिल्म में जैकलीन नहीं होंगी। उन्हें किक आउट कर दिया गया है। अब हम किसी और को ढूढ़ेंगे।'

    सूत्र ने कहा, 'सलमान ने ऐसा बयान अपने मजाकिया अंदाज में दिया होगा लेकिन ये संकेत है कि सलमान और जैकलीन के बीच सब ठीक नहीं है। सलमान अपनी फबतियों के जरिए वो बात कह जाते हैं जो उनके दिमाग में है।'

    मसाबा गुप्ता और मधु मेंटेना ने कर ली कोर्ट मैरिज

    दोनों के बीच उस वक्त भी दूरियां बढ़ने की अटकलें लगाई गई थी जब हिट एंड रन मामलेे में फैसले के दौरान पूरा बॉलीवुड सलमान को सपोर्ट करने पहुंचा था लेकिन जैकलीन उनसे मिलने नहीं पहुंची थी। हालांकि दावा किया गया था कि उस दौरान एक्ट्रेस सफर कर रही थी लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस बारे में कोई बात नहीं की थी।

    उससे पहले जैकलीन को सलमान खान की अगली प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' में एक आइटम सॉन्ग के लिए लिया गया था। इस फिल्म से सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। जैकलीन ने इस आइटम सॉन्ग की रिहर्सल भी शुरू कर दी थी लेकिन फिर निर्माताओं ने इसे फिल्म में नहीं डालने का फैसला किया। इसकी वजह ये थी कि आइटम सॉन्ग के चलते फिल्म ज्यादा लंबी हो रही थी।

    पिछले साल सलमान श्रीलंका गए थे जहां वो जैकलीन के रेस्त्रां गए थे और वहां के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के लिए प्रचार किया था। इस बारे में जैकलीन से बात नहीं हो सकी है।

    मैगी मामले में कानून का सहयोग करेंगे अमिताभ, प्रीति ने जताई हैरानी

    comedy show banner
    comedy show banner