Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो जी फिर सलमान को मिली नई गर्लफ्रेंड..

    By Edited By:
    Updated: Mon, 06 May 2013 07:38 PM (IST)

    मुंबई। कट्रीना कैफ के साथ ब्रेकअप होते ही सल्लू की जिदंगी में यह नई मोहतरमा आ गई हैं। आप सब यह जानने के लिए उत्सुक होंगे की यह मोहतरमा हैं कौन। अब सल्लू मियां को खूबसूरत लड़कियों की कमी थोड़ी है। आइए हम आपको बताते हैं कि यह खुश नसीब कौन है, जो आजकल दबंग के साथ समय बीता रही है।

    Hero Image

    मुंबई। कट्रीना कैफ के साथ ब्रेकअप होते ही सल्लू की जिदंगी में यह नई मोहतरमा आ गई हैं। आप सब यह जानने के लिए उत्सुक होंगे की यह मोहतरमा हैं कौन। अब सल्लू मियां को खूबसूरत लड़कियों की कमी थोड़ी है। आइए हम आपको बताते हैं कि यह खुश नसीब कौन है, जो आजकल दबंग के साथ समय बीता रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हैं दुबई की एक अनजान लड़की ऑलिया। इन मोहतरमा के साथ सलमान आजकल इश्क फरमा रहे हैं। जी हां, सल्लू मियां अपना कीमती वक्त इनके साथ बीता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले कई दिनों से सलमान इस मिस्टीरिस गर्ल के साथ डेटिंग कर रहे हैं। सलमान और ऑलिया को मुंबई में कई बार एक-साथ देखा गया है। इसके अलावा सलमान को दिल्ली में एक ईवेंट के दौरान भी ऑलिया के साथ देखा गया था।

    कट्रीना-सोनाक्षी के बाद अब सल्लू मियां किसकी किस्मत संवारेंगे, जानने के लिए क्लिक करेंहालांकि यह गर्ल पिछले दस दिनों से मुंबई के ताज लैंड एंड होटल में ठहरी हुई हैं, जहां सलमान अक्सर इनसे मिलने जाते हैं। अगर सूत्रों पर यकीन किया जाए तो सुनने में यह भी आया था कि सलमान की शादी दुबई में होगी। खैर शादी का तो पता नहीं पर यह जरूर है कि इन दोनों के बीच लव खिचड़ी तो पक ही रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर