एयरपोर्ट पर भीड़ में घिरीं ऐश्वर्या राय और उनकी मां के साथ हुआ ये हादसा!
ऐश्वर्या राय के निकलते ही कई कैमरामैन उनके पास पहुंच गए। कुछ उनसे बाइट लेने की कोशिश करने लगे। इस दौरान एक कैमरामैन ऐश्वर्या राय के बेहद करीब पहुंच गया।
मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन से सोचा भी नहीं होगा कि मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही कुछ ऐसा हो जाएगा, जिसे वो शायद ही कभी भुला पाएंगी। यहां मीडिया के कारण ऐश्वर्या की मां बिंद्रा राय के साथ एक हादसा हुआ और उन्हें चोट लग गई। ये पूरा हादसा देख आराध्या इतनी डर गईं कि रोने लगीं।
इन बॉलीवुड सितारों की दोस्ती फिल्मों में रही है बेहद हिट, देखें तस्वीरें
हादसा बुधवार को हुआ, जब ऐश्वर्या अपनी मां और बेटी के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थीं। एयरपोर्ट के बाहर आमतौर पर वीडियो और फोटो जर्नलिस्ट की भीड़ लगी रहती है। ये सेलेब्रिटीज के इंतजार में यहां खड़े रहते हैं। जैसे ही कोई बड़ी शख्सियत एयरपोर्ट से बाहर निकलती है, ये उसकी तस्वीरें और बाइट लेने के लिए उसके पास पहुंच जाते हैं।
कट्रीना कैफ को इस एक्ट्रेस ने कह दिया 'आंटी'
ऐश्वर्या राय के निकलते ही कई कैमरामैन उनके पास पहुंच गए। कुछ उनसे बाइट लेने की कोशिश करने लगे। इस दौरान एक कैमरामैन ऐश्वर्या राय के बेहद करीब पहुंच गया। इतना करीब कि ऐश्वर्या और उसमें एक कदम की भी दूरी नहीं थी। ये जब ऐश्वर्या के बॉडीगार्ड ने देखा, तो वह तुरंत हरकत में आया और कैमरामैन को वहां से दूर करने लगा। इस दौरान कैमरामैन को संतुलन बिगड़ गया और वो ऐश्वर्या की मां बिंद्रा के ऊपर गिर गया।
कैमरामैन जैसे ही ऐश्वर्या की मां के ऊपर गिरा, वो भी अपना संतुलन खो बैठीं। ऐसे में ऐश्वर्या की मां और कैमरामैन दोनों जमीन पर गिर गए। ऐश्वर्या की मां का सिर सीधे जमीन पर लगा और खून बहने लगा। इस दौरान ऐश्वर्या बेटी आराध्या को संभालने में लगी हुई थीं। ऐसे में वहां और अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दूसरे लोग भी वहां इकट्ठा होने लगे। कुछ लोग ऐश्वर्या के फोटो खींचने लगे।
विद्या बालन से भी हो सकती है बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख की टक्कर
ऐश्वर्या बड़ी मुश्किल से इस भीड़ से बाहर निकलीं और अपनी चोटिल मां को लेकर कार में बैठ गईं। इस दौरान ऐश्वर्या की मां के सिर से लगतार खून बह रहा था। ऐश्वर्या यकीनन यहां से सीधे अपनी मां को लेकर किसी हॉस्पिटल गई होंगी।
देखें तस्वीरें: बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस का 'रॉयल परिवार' से है नाता
वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब मीडिया किसी सेलेब्रिटी को देखकर बेकाबू हुआ हो। कुछ दिनों पहले ही सलीम खान को एक क्लब के बाहर मीडिया ने घेर लिया था। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया, हालांकि यहां कोई हादसा नहीं हुआ था। इसके बाद वहां मौजूद सोहेल ने पत्रकारों को काफी बुरा-भला कहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।