Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: स्वामी ओम पड़े अलग-थलग, मनु-मनवीर ने किया बहिष्कार!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 04:11 PM (IST)

    मनवीर पहले मनु को समझाने की कोशिश करते हैं, पर बाद में वो ख़ुद भी ओम स्वामी को माफ़ ना करने की बात कहते हैं।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। बिग बॉस के घर में अपनी आदतों की वजह से स्वामी ओम के लिए घर वालों का गुस्सा बढ़ रहा है। जिन मनु-मनवीर के साथ उनकी सबसे ज़्यादा पटती थी, अब वे ही उनका बहिष्कार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि स्वामी ओम अपनी आदतों से बाज़ नहीं आने वाले हैं। वो अब भी अपनी आदत से मजबूर होकर सब पर कमेंट करते हैं। इस बात पर मनु और मनवीर फिर से उन पर भड़कते हैं, लेकिन अगले दिन स्वामी ओम उनसे माफ़ी मांगने की कोशिश करते हैं। मनु उन्हें माफ़ करने की मूड में नहीं हैं। वो साफ़ कहते हैं कि यह स्वामी की आदत बन चुकी है। इसलिए वह उन्हें माफ़ नहीं करेंगे। हालांकि मनवीर पहले मनु को समझाने की कोशिश करते हैं, पर बाद में वो ख़ुद भी ओम स्वामी को माफ़ ना करने की बात कहते हैं।

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस को स्वामी ओम की सीधी धमकी... विनर नहीं बनाया तो...

    ऐसे में जब स्वामी ओम मनवीर से जाकर बात करने की कोशिश करते हैं तो मनवीर भी उन्हें इग्नोर करने करते हैं। आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि ओम स्वामी दोनों को मना पाने में कामयाब होते हैं या नहीं।