Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

गे प्रोफेसर बनेंगे मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने पुष्टि की है कि वो हंसल मेहता की अगली फिल्म में एक गे प्रोफेसर का किरदार निभाएंगे। मनोज ने कहा, 'हां किरदार 60 साल के प्रोफेसर का है, जो एक गे है। हम जनवरी में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं और इसकी तैयारियां शुरू हो गई

By rohitEdited By: Updated: Fri, 05 Dec 2014 01:09 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। मनोज बाजपेयी ने पुष्टि की है कि वो हंसल मेहता की अगली फिल्म में एक गे प्रोफेसर का किरदार निभाएंगे। मनोज ने कहा, 'हां किरदार 60 साल के प्रोफेसर का है, जो एक गे है। हम जनवरी में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं और इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।'

हंसल मेहता की ये फिल्म मारे गए एक वकील और सामाजिक कार्यकर्ता शाहिद आजमी की कहानी पर आधारित है।

फिल्म में मनोज का किरदार अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी से सस्पेंड हुए एक प्रोफेसर से प्रेरित है। इस प्रोफेसर के रिटायर होने से पहले ही एक स्पाई कैमरा से इसकी उस वक्त रिकॉर्डिंग कर ली गई थी जब वो एक रिक्शा चालक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में था।

पढ़ेंः ऐसा 'तेवर' और कहां!

पढ़ेंः क्या 'तेवर' के मोशन पोस्टर से नाराज थे ये अभिनेता?