Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिरकार मलाइका ने लगाई अरबाज से तलाक की अर्जी, टूट जाएगी शादी!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 13 Mar 2016 04:34 PM (IST)

    खबर है कि मलाइका अरोड़ा आखिरकार अपनी यह करीब 18 साल पुरानी शादी तोड़ रही हैं, इसके लिए उन्होंने तलाक की अर्जी भी कोर्ट में लगा दी है।

    Hero Image

    नर्इ दिल्ली। लगता है अरबाज खान अौर मलाइका अरोड़ा की शादी टूटने की चर्चा सच होने जा रही है। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरकार मलाइका अपनी यह करीब 18 साल पुरानी शादी तोड़ रही हैं और इसके लिए उन्होंने तलाक की अर्जी भी कोर्ट में लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, और इसके साथ ही मलाइका के जेठ सलमान खान की इस शादी को बचाने की कोशिश भी नाकाम हो गई है। उन्होंने अपने भाई अरबाज की शादी बचाने के लिए मलाइका से गुजारिश की थी कि वो तलाक ना लें और इस रिश्ते को टूटने से बचा लें। इसके लिए सलमान ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में मलाइका और उनकी फैमिली के सदस्यों के बीच मुलाकात भी कराई। इस दौरान मलाइका की मां और बहन भी मौजूद थीं।

    पति बने अर्जुन इतनी कम उम्र के थे, जब करीना ने रखा बॉलीवुड में कदम

    वहीं सलमान ने हाल ही में एक अवॉर्ड शो में भी मलाइका से बात की थी। तब मलाइका ने कहा था कि उन्हें अकेले ही अपने बेटे अरहान का पालन-पोषण करना पड़ रहा है और यहां तक कि उसकी ट्यूशन की महंगी फीस भी भरनी पड़ रही है। इससे पहले आई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अरबाज और मलाइका के बीच कुछ भी ठीक नहीं चलने की अटकलें तब तेज हुईं, जब अरबाज के साथ रियलिटी शो 'पावर कपल' को होस्ट कर रहीं मलाइका अचानक बीच में ही इसे छोड़ कर चली गईं। तब से ही दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं।

    केआरके बोले, सिद्धार्थ मल्होत्रा को पीट-पीटकर कर दूंगा लाल-पीला

    यह भी बात सामने आई कि मलाइका, अरबाज का घर छोड़ कर अपनी बहन अमृता के यहां शिफ्ट हो गई हैं। हालांकि बीच में दोनों तब साथ दिखे, जब दोनों को 'पावर कपल' के फिनाले सेट पर बहुत ही मुश्किल से लाया गया। मगर सेट से लौटते वक्त दोनों अलग-अलग कार से घर लौटे। वहीं, तलाक की खबरों पर अरबाज और मलाइका का गुस्सा भी देखने को मिला। खैर, अब ताजा रिपोर्ट से तो यही लगता है कि मलाइका ने अरबाज से तलाक लेने का पूरा मन बना लिया है।

    दोनों 12 दिसंबर, 1998 को शादी के बंधन में बंधे थे, मगर 17 साल मजबूत रिश्ते में आखिरकर इतनी दूरियां कैसे आ गईं, इस बारे में फिलहाल कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। हालांकि, बीच मलाइका का नाम एक-दो लोगों से जुड़ने की खबरें सामने जरूर आई थीं।