Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावती बनीं दीपिका के बाद देखें महारावल रतन सिंह बने शाहिद कपूर का ये धांसू लुक, देखें तस्वीरें

    दीपिका और शाहिद के बाद अब फैंस को रणवीर सिंह के लुक को देखने का इंतज़ार है।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Tue, 26 Sep 2017 05:51 AM (IST)
    पद्मावती बनीं दीपिका के बाद देखें महारावल रतन सिंह बने शाहिद कपूर का ये धांसू लुक, देखें तस्वीरें

    मुंबई। संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' अपने शूटिंग के दौरान से ही लगातार ख़बरों में बनी रही है। हाल ही में फ़िल्म से रानी पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण के लुक के साथ फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। अब इसी फ़िल्म से अभिनेता शाहिद कपूर के महारावल रतन सिंह के किरदार वाला पोस्टर भी आ गया है। आइये देखते हैं!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पद्मावती' में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। पोस्टर पर फ़िल्म रिलीज़ की तारीख़ 1 दिसंबर दी गयी है। हालांकि, यह साफ़ नहीं है कि यह फ़िल्म इसी साल आ रही है या अगले साल। बहरहाल, शाहिद कपूर ने बैक टू बैक दो ट्वीट करके फ़िल्म के अपने लुक की दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है - महारावल रतन सिंह, साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक।

    यह भी पढ़ें: अवार्ड नाईट में दिखी शाह रुख़ ख़ान और ऐश्वर्या की बॉन्डिंग, ये स्टार्स भी आये नज़र, देखें तस्वीरें

    दूसरे पोस्टर में आप शाहिद कपूर यानी महारावल रतन सिंह का योद्धा अवतार देख सकते हैं। उनके चेहरे पर जो दृढ़संकल्प दिख रहा है इससे लगता है कि शाहिद इस किरदार के बहाने इस फ़िल्म में अपने अभिनय का नया रूप दिखाने वाले हैं। 

    इससे पहले आपको याद होगा दुर्गा पूजा के पहले ही दिन पद्मावती बनीं दीपिका पादुकोण वाला पोस्टर भी आ गया था।

    यह भी पढ़ें: आ गयीं रानी पद्मावती, देखें फ़िल्म से दीपिका पादुकोण की पहली झलक

    दीपिका और शाहिद के बाद अब फैंस को 'पद्मावती' में रणवीर सिंह के लुक को देखने का इंतज़ार है। यह कहना गलत न होगा कि दीपिका और शाहिद के किरदारों वाले इन पोस्टर्स ने लोगों में फ़िल्म को लेकर एक उत्सुकता जगा दी है।