इस सेक्सी एक्ट्रेस को कभी अपनी फिगर की वजह होना पड़ा था शर्मिंदा!
लीज़ा की लास्ट फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' है, जिसमें उन्होंने एक केमियो किया था। उनके करियर का सबसे यादगार रोल क्वीन का है।

मुंबई। बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जिनका नाम भले ही आज जाना-पहचाना हो, लेकिन अपने रंग और रूप की वजह से रियल लाइफ़ में उन्हें शर्मिंदा किया गया है।
ऐसी ही एक्ट्रेस हैं लीज़ा हेडन, जिनकी हाल ही में एक प्राइवेट सेरेमनी में ब्वॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की है। शादी से पहले लीज़ा ने वोग बीएफएफ को अपने दोस्त फ़ैशन डिज़ाइनर तरूण ताहिलियानी के साथ इंटरव्यू दिया था। इस एपिसोड में लीज़ा अपनी रियल लाइफ़ के कुछ क़िस्से उजागर करती नज़र आएंगी। लीज़ा बता रही हैं कि बचपन से ही वो काफी पतली हैं और इसके लिए उन्हें काफी तंग किया जाता था। लीज़ा कहती हैं कि लोगों को लगता है कि जिन लोगों का वज़न ज़्यादा है उन्हें ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है, लेकिन ज़्यादा पतले लोगों को भी कांप्लेक्स होता है।
करण ने ऐ दिल है मुश्किल से क्यों हटाया रणबीर का डांस नंबर
लीज़ा को पतला और लंबा होने की वजह से टूथपिक कहा जाता था। लीज़ा आज बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं, जिन्हें शानदार फिगर के जाना जाता है। लीज़ा की लास्ट फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल है, जिसमें उन्होंने एक केमियो किया था। लीज़ा के करियर का अब का सबसे यादगार रोल क्वीन का है, जिसमें कंगना रनौत ने लीड रोल निभाया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।