Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस एक्‍ट्रेस की मां ने शराब पीकर पति पर किया हमला!

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2015 09:28 AM (IST)

    पुलिस ने बताया कि कैट ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कई गिलास शराब पी थी। लेकिन कैट का कहना था कि झगड़े की शुरूआत उन्‍होंने नहीं की थी।

    मुंबई। हॉलीवुड एक्ट्रेस लिंडसे लोहान की सौतेली मां केट मेजर लोहान को गिरफ्तार किया गया। उन पर नशे में अपने पति माइकल लोहान पर हमला करने का आरोप था।

    इसे भी पढ़ें: पाइरेसी मामले में 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' ने तोड़े रिकॉर्ड!

    माइकल ने 16 अप्रैल को पुलिस में इस बात की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट में माइकल ने बताया था कि कैट जब डिनर से लौंटी तो वे नशे में नजर आ रही थीं। एकाएक उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो कैट ने शर्ट ही नहीं पहन रखी थी। उनके पास से शराब की महक आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: बिग बी ने की हां, रामगोपाल वर्मा 'सरकार 3' से करेंगे वापसी!

    पुलिस ने बताया कि कैट ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कई गिलास शराब पी थी। मगर कैट का कहना था कि झगड़े की शुरूआत माइकल ने की थी। वो कैट पर आरोप लगा रहा था कि नए जिम में उनका कोई अफेयर चल रहा है। वो उसे चीट कर रही हैं।

    इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी, माधुरी ने एक-दूसरे को किया अनदेखा!

    कैट ने यह भी कहा कि माइकल ने उसका गला दबाया था। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक कैट के गले पर ऐसे कोई निशान नहीं मिले। पुलिस ने कैट को पॉल बीच कोर्ट में पेश किया। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
    कैट ने माइकल से साल 2013 में शादी की थी। कपल के दो बच्चे भी हैं।