Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता की यूथ इरॉटिक 'xxx' में सनी लियोन की जगह कायरा दत्त

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2015 12:15 PM (IST)

    न्‍यूकमर मॉडल कायरा दत्‍त ने एकता कपूर की सेक्‍स इरॉटिक फिल्‍म 'xxx' में सनी लियोन की जगह ले ली है। कोलकाता की रहने वाली कायरा 2013 में किंगफिशर मॉडल हंट में चुनी गई थीं। कायरा, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ विज्ञापन फिल्‍मों में भी काम कर

    मुंबई। न्यूकमर मॉडल कायरा दत्त ने एकता कपूर की सेक्स इरॉटिक फिल्म 'xxx' में सनी लियोन की जगह ले ली है। कोलकाता की रहने वाली कायरा 2013 में किंगफिशर मॉडल हंट में चुनी गई थीं। कायरा, शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के साथ विज्ञापन फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें: राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो व्हाट्सएप पर हुआ वायरल

    बताया जा रहा था कि पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोन को एकता कपूर ने भारत की पहली यूथ इरॉटिक फिल्म 'xxx' ऑफर की थी। लेकिन अब इस फिल्म में कायरा दत्त होंगी।

    गौरतलब है कि 'xxx' भारत की पहली यूथ इरॉटिक फिल्म है। सूत्र बताते हैं, 'कायरा मॉडलिंग की दुनिया में काफी जाना-पहचाना नाम है और वह 'XXX' के साथ बॉलीवुड में लोकप्रिय नाम बनने की दिशा में अग्रसर हैं।' एकता कपूर की यह फिल्म 'पांच कहानियों' पर आधारित है जो सेक्सुअलिटी के विभिन्न पहलुओं को लेकर हैं। फिल्म में सभी सितारे नए हैं।

    इसे भी पढ़ें: ये एक्ट्रेस फिल्म के लिए डायरेक्टर से बढ़ा रही है नजदीकियां!

    आपको बता दें कि एकता कपूर की इसी फिल्म से कायरा दत्त बॉलीवुड में भी अपने कदम कर रही हैं। एकता कपूर प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, 'xxx' में पांच कहानियां हैं और हर कहानी सेक्शुअलिटी के अलग-अलग पहलू पर आधारित है। इस फिल्म को केन घोष निर्देशित कर रहे हैं।

    कायरा ने साइन किया न्यूडिटी कॉन्ट्रैक्ट

    एकता कपूर ने फिल्म 'xxx' के लिए कायरा दत्त से न्यूडिटी कॉनट्रैक्ट भी साइन कर लिया है। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि कोई भी कलाकार फिल्म के बीच में न्यूड सीन के मना नहीं कर पाएं। दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म 'xxx' में बोल्डनेस की सारी हदें टूट जाएगी। इसलिए इस फिल्म के कलाकारों से यह क्लॉज साइन कराया गया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में इस बात का साफ उल्लेख है कि यह एक सेक्स फिल्म है इसलिए उनके साथ कोई भी न्यूड या सेमी न्यूड सीन फिल्माया जा सकता है. न्यूड सीन के लिए बॉडी डबल की मांग कलाकार नहीं कर सकेंगे और फिल्म में काम करने वाले कलाकार बाद में कोई विवाद भी नही कर पाएंगे।

    इसे भी पढ़ें: नेपाल भूकंप में तेलुगू अभिनेता के. विजय की मौत