Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन ने दारू पीके किया डांस, मचा बवाल!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 07:20 PM (IST)

    पॉर्न स्‍टार से बॉलीवुड स्‍टार बनीं सनी लियोन बॉक्‍स ऑफिस पर 'एक पहेली लीला' की जबरदस्‍त सफलता से सातवे आसमान पर हैं। ऐसे में उनकी अगली फिल्‍म 'कुछ क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड स्टार बनीं सनी लियोन बॉक्स ऑफिस पर 'एक पहेली लीला' की जबरदस्त सफलता से सातवे आसमान पर हैं। ऐसे में उनकी अगली फिल्म 'कुछ कुछ लोचा है' से भी दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वैसे सनी लियोन की इस फिल्म में भी वो सब कुछ है, जिसके लिए दर्शक खुद-ब-खुद सिनेमाघरों तक खींचे चले आएंगे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन बोलीं- कुछ लोग मुझे बॉलीवुड में नहीं जीतने देंगे अवार्ड

    अभी हाल ही में इस फिल्म से सनी का 'पानी वाला डांस' सामने आया था और अब इसमें उनके एक और आइटम डांस होने का खुलासा हुआ है! जी हां, इस फिल्म में सनी का 'पानी वाला डांस' तो देखने को मिलेगा ही। साथ में वो 'दारू पीके डांस' करती भी नजर आएंगी।

    इस एक्ट्रेस को फिल्म पाने के लिए करना पड़ा 'कम्प्रोमाइज'

    दरअसल, यह इस फिल्म का एक सॉन्ग है, जिसके बोल हैं 'दारू पीके डांस' और इस सॉन्ग पर ठुमके लगातीं सनी, माधुरी दीक्षित के सुपरहिट आइटम डांस 'एक दो तीन' की याद दिलाने वाली हैं! ऐसे में दर्शकों पर सनी का नशा चढ़ना तो लाजिमी है!

    क्या प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के बीच हो गया समझौता?