Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive : स्टारडम के नशे में चूर कृति सेनन की अनवांटेड डिमांड

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 03:56 PM (IST)

    खबरें तो ये भी हैं कि पिछले दिनों एक ब्रांड के लिए श्रद्धा कपूर को भी कृति ने रिप्लेस कर दिया गया। कहते हैं शायद इसीलिए मैडम का एटिड्यूड सातवें आसमान पर है।

    संजय मिश्रा,मुंबई। जुम्मा-जुम्मा चार दिन हुए हैं कृति सेनन को बॉलीवुड में कदम रखे हुए लेकिन मैडम के 'स्टारी टैंट्रम' के क्या कहने। कभी खुद को क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के स्टारडम से कम्पेयर करतीं है तो कभी किसी एंकर को दिखा देती हैं बाहर का रास्ता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी स्टारडम को लेकर 'मिसअंडरस्टैंडिंग' में जी रही कृति ने हाल ही में एक ब्रांड प्रमोशन के दौरान अपनी स्क्रिप्ट और स्टेज को किसी दूसरे एक्टर और कॉमेडियन के साथ ना शेयर करने की शर्त रख कर हंगामा खड़ा कर दिया। ब्रांड वाले कृति की इस बात से सहमत नहीं हुए और किसी भी तरह के बदलाव करने से साफ मना कर दिया। ये बात कृति के गले से नहीं उतरी और उसके बाद कृति ने जमकर हायतौबा मचाई। खूब नखरे दिखाये। हाल ये हुआ कि उस कंपनी को कृति की बात माननी पड़ी और उनके मन-मुताबिक़ ही ब्रांड की प्रमोशनल स्क्रिप्ट और सेलिब्रिटी होस्ट को भी बदला गया। खबर ये भी कि हाल ही में जब कृति एक ब्रांड के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। उस ब्रांड को पहले अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रमोट किया करते थे। कृति ये बात अच्छी तरह जानती थी। इसलिए ऐसा दिखावा किया मानो वो अनुष्का और विराट के बराबर की पापुलैरिटी रखती हो।

    आख़िरकार रहा नहीं गया सिद्धार्थ मल्होत्रा को, आलिया से नजदीकी के लिए किया ये काम

    खबरें तो ये भी हैं कि पिछले दिनों एक ब्रांड के लिए श्रद्धा कपूर को भी कृति ने रिप्लेस कर दिया गया। कहते हैं शायद इसीलिए मैडम का एटिड्यूड सातवें आसमान पर है।