Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आख़िरकार नहीं रहा गया सिद्धार्थ मल्होत्रा से, आलिया से नजदीकी के लिए किया ये काम!

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 27 Sep 2016 01:46 PM (IST)

    ये संजोग ही है कि करण जौहर की फिल्म ' स्टूडेंड ऑफ द ईयर ' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले तीनों स्टार अब अपने परिवार से दूर हो कर एक ही इलाके में रहेंगे।

    मुंबई। अगर आप समझते हैं कि आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा में किसी तरह की दूरी आ गई है तो आप गलत हैं क्योंकि आलिया के करीब रहने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी मिल गया है उसी इलाके में नया आशियाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ और आलिया के बीच की रीयल लाइफ रोमांटिक स्टोरी में अक्सर उतार चढ़ाव आने की खबर रहती है लेकिन इस बार सिद्धार्थ ने जो कदम उठाया है उसे देख कर तो बिलकुल भी ऐसा नहीं लगता है। खबर है कि सिद्धार्थ को भी उसी जुहू इलाके में एक नया मकान मिल गया है जहां अब से कुछ ही दिनों बाद आलिया भट्ट भी अपनी बहन के साथ शिफ्ट होने वाली हैं। सिद्धार्थ ने 2013 में बांद्रा इलाके में एक घर लिया था लेकिन काफी समय से वो बड़े और सी-फेसिंग मकान की तलाश कर रहे थे। बताया जाता है कि उनकी ये तलाश अब पूरी हो गई है। बताते हैं कि सिद्धार्थ ने हाल फिलहाल में कई सारे मकान देखे और उनकी तस्वीरें अपने परिवार और दोस्तों को भेजी थी। सिद्धार्थ जल्द ही इस नए मकान को रिनोवेट करवा कर वहां शिफ्ट हो जायेंगे।

    'सैराट' ने किया करण जौहर पर जादू ,अब कहना चाहते हैं 'ऐ दिल है मराठी'

    ये संजोग ही है कि करण जौहर की फिल्म ' स्टूडेंड ऑफ द ईयर ' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले तीनों स्टार अब अपने परिवार से दूर हो कर एक ही इलाके में रहेंगे। आलिया , अपने पुराने घर से शिफ्ट करने जा रही है जबकि अभी हाल ही में वरुण धवन ने भी अपने लिए एक नया घर लिया है और अब वो अपने पिता डेविड धवन की बिल्डिंग में हो दो फ्लोर नीचे रहेंगे।