Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृति सेनोन की ये तस्वीर जरूर देखिए , जान जाएंगे कहां जा रहे हैं 2000 के नोट

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2016 01:07 PM (IST)

    कृति सेनोन इन दिनों अपनी फिल्म बरेली की बर्फी में बिज़ी हैं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ आने वाली उनकी फिल्म राबता का सबको इंतज़ार है।

    मुंबई। देश भर में एक महीने से ज़्यादा समय से नोटों को लेकर मारामारी चल रही है। 500 और 2000 के नए नोट भी आये हैं लेकिन उनका मिलना भी आसान नहीं हैं। आप पूछेंगे ये नोट आखिर जाते कहां है? जवाब है कृति सेनोन के पास।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख़ खान के साथ दिलवाले में काम करने के बाद अचानक सुर्ख़ियों में आई कृति सेनोन इन दिनों बॉलीवुड में ख़ासी लोकप्रिय हो चुकीं हैं। उनका स्टाइल स्टेटमेंट भी काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में कृति ने एक इवेंट में जो ड्रेस पहनी है उसे देख कर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आखिर 2000 के नोट की किल्लत क्यों है ? तो ये हैं कृति सेनोन अपनी नई कड़क दो हज़ारा नोट के साथ।

    हाल ही में जब कृति 2000 के नोट के इम्प्रेशन वाला लॉन्ग ड्रेस पहन कर आईं तो सबकी निगाहें उनके चेहरे की ख़ूबसूरती पर नहीं ड्रेस पर ही टिकी थी। अब ये नहीं पता कि किस किस ने ये गिनती पूरी कर ली कि कृति के ड्रेस में कितने 2000 के नोट छपे हैं।

    15 साल के उम्र में रेखा के साथ हुई थी जबरदस्ती , एक किताब का दावा

    फिलहाल वो चर्चा में हैं इस पिंक इम्प्रेशन के चलते। कृति सेनोन इन दिनों अपनी फिल्म बरेली की बर्फी में बिज़ी हैं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के साथ आने वाली उनकी फिल्म राबता का सबको इंतज़ार है क्योंकि इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की नज़र आने वाली है।