Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकन टीवी स्‍टार क्रिस को न्यूड वीडियो पर किया ब्लैकमेल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2015 07:46 PM (IST)

    'मैं यह सोचकर हैरान हूं कि लोग पैसे के लिए इस हद तक जा सकते हैं। मैं इस समय केवल रोना चाहती हूं। मैं अपने आप को बहुत ज्यादा शोषित महसूस कर रही हूं। पर्सनल मामले में इस स्तर के दखल के बाद मेरा परिवार शॉक में हैं।'

    मुंबई। अमेरिकन टीवी जगत की जानी-मानी शख्सियत क्रिस जैनर का पहले न्यूड वीडिया लिया गया और फिर इसके जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया गया। इस वीडियो में क्रिस कपड़े बदलते हुए नजर आ रही हैं।

    दरअसल, 59 वर्षीय क्रिस का आइक्लाउड अकाउंट हैक कर लिया गया था। क्रिस को यह जानकारी उनके पर्सनल असिस्टेंट ने दी।

    इसे भी पढ़ें: अब जेनेट जैक्सन की न्यूड फोटो इंटरनेट पर हुईं वायरल!

    क्रिस के असिस्टेंट ने बताया, 'इस वीडियो में वे न्यूड दिखाई दे रही हैं। कपड़े बदलने के दौरान कुछ दृश्यों को बेहद करीब से लिया गया है। हो सकता है कि यह करने वाले ने आइक्लाउड को हैक कर लिया था, ताकि वो टेप को भी एक्सेस कर सकें। यह देखने के बाद उन्होंने दुनिया के सामने इस वीडियो को जाने से रोकने के लिए रुपए की भी मांग की।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस ने इस बात से परेशान होकर कहा, 'मैं यह सोचकर हैरान हूं कि लोग पैसे के लिए इस हद तक जा सकते हैं। मैं इस समय केवल रोना चाहती हूं। मैं अपने आप को बहुत ज्यादा शोषित महसूस कर रही हूं। पर्सनल मामले में इस स्तर के दखल के बाद मेरा परिवार शॉक में हैं।'

    इसे भी पढ़ें: एकता की यूथ इरॉटिक 'xxx' में सनी लियोनी की जगह कायरा दत्त

    उनकी बेटी कोल ने कहा, 'मुझे बुरा लग रहा है। मेरी मां को हमेशा से इस बात का डर रहा है कि लोग उन्हें देखें। अब यही डर उनके सामने आ गया है।'

    क्रिस ने कहा, 'शायद अब मेरे बच्चे समझेंगे कि यह बात कितनी गंभीर है। हम लोगों को हमारी सुरक्षा के दायरे को और ऊपर ले जाने की जरूरत हैं।'

    इसे भी पढ़ें: राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो व्हाट्सएप पर हुआ वायरल

    बता दें कि क्रिस जैनर अमेरिकी टीवी जगत की जानी-मानी शख्सियत हैं। क्रिस की अपनी एक प्रोडक्शन कंपनी 'जैनर कम्यूनिकेशन' भी है।

    comedy show banner
    comedy show banner