इस टीवी स्टार की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!
बॉलीवुड सितारे शायद जीवनभर में इतनी रकम नहीं कमा पाते, जितना हॉट टीवी स्टार किम करदाशियां अपने एक आईफोन ऐप्लिकेशन से कमा लेंगी। आपको जानकर
मुंबई। बॉलीवुड सितारे शायद जीवनभर में इतनी रकम नहीं कमा पाते, जितना हॉट टीवी स्टार किम करदाशियां अपने एक आईफोन ऐप्लिकेशन से कमा लेंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि किम इस मोबाइल ऐप से पांच अरब रुपए से ज्यादा की रकम कमाएंगी।
ये कमाई उनके पिछले साल से अब तक किए गए सभी वेंचर की कमाई से कहीं ज्यादा है। दरअसल, आइफोन में 'किम करदाशियां: हॉलीवुड' के नाम से एक ऐप लॉन्च की गई है। इस ऐप के जरिए खेलने वाला अपने स्टार को खुद डिजाइन कर सकता है, साथ ही अपने स्टार और दोस्तों से बातचीत भी कर सकता है। ये ऐप केवल आइफोन पर नहीं बल्कि, सभी एंड्रॉयड पर भी मुफ्त में डाउनलोड की जा सकती है।
बताया जाता है कि किम गेम के शुद्ध लाभ से कम से कम 45 फीसद का मुनाफा अर्जित करेंगी, जो इस साल के अंत तक 20 करोड़ डॉलर (12 अरब रुपए) का होगा। सभी खर्च मिलाकर किम के पास 8.5 करोड़ (5.1 अरब रुपए) रुपए बचेंगे।
इस बीच, किम और उनके पति कान्ये वेस्ट ने अपनी शादी की तस्वीरों के लिए 1 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।