Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस टीवी स्‍टार की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश!

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jul 2014 12:04 PM (IST)

    बॉलीवुड सितारे शायद जीवनभर में इतनी रकम नहीं कमा पाते, जितना हॉट टीवी स्‍टार किम करदाशियां अपने एक आईफोन ऐप्लिकेशन से कमा लेंगी। आपको जानकर

    मुंबई। बॉलीवुड सितारे शायद जीवनभर में इतनी रकम नहीं कमा पाते, जितना हॉट टीवी स्‍टार किम करदाशियां अपने एक आईफोन ऐप्लिकेशन से कमा लेंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि किम इस मोबाइल ऐप से पांच अरब रुपए से ज्‍यादा की रकम कमाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये कमाई उनके पिछले साल से अब तक किए गए सभी वेंचर की कमाई से कहीं ज्यादा है। दरअसल, आइफोन में 'किम करदाशियां: हॉलीवुड' के नाम से एक ऐप लॉन्च की गई है। इस ऐप के जरिए खेलने वाला अपने स्टार को खुद डिजाइन कर सकता है, साथ ही अपने स्टार और दोस्तों से बातचीत भी कर सकता है। ये ऐप केवल आइफोन पर नहीं बल्कि, सभी एंड्रॉयड पर भी मुफ्त में डाउनलोड की जा सकती है।

    बताया जाता है कि किम गेम के शुद्ध लाभ से कम से कम 45 फीसद का मुनाफा अर्जित करेंगी, जो इस साल के अंत तक 20 करोड़ डॉलर (12 अरब रुपए) का होगा। सभी खर्च मिलाकर किम के पास 8.5 करोड़ (5.1 अरब रुपए) रुपए बचेंगे।

    इस बीच, किम और उनके पति कान्ये वेस्ट ने अपनी शादी की तस्वीरों के लिए 1 करोड़ का ऑफर ठुकरा दिया है।

    पढ़ें - किम का मेक अप रूम इतना महंगा

    पढ़ें - ये हीरोइन नहीं करना चाहती सनी के साथ काम