Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! किम करदाशियां का नया मेकअप रूम साढ़े चार करोड़ का

    रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां कान्या वेस्ट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी के बाद दोनों अपने नए घर में रहेंगे और इस घर की मरम्मत और सजावट पर ये जोड़ा जमकर पैसा खर्च रहा है।

    By Edited By: Updated: Tue, 13 May 2014 12:12 PM (IST)

    लॉस एंजलिस। रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां कान्या वेस्ट के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। शादी के बाद दोनों अपने नए घर में रहेंगे और इस घर की मरम्मत और सजावट पर ये जोड़ा जमकर पैसा खर्च रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले एक साल से इस घर की मरम्मत चल रही है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी से पहले यह घर पूरी तरह नए रंगरूप में बनकर तैयार हो जाएगा। आपको जानकर हैरानी होगी कि नए घर में किम ने अपना जो आलीशान मेकअप रूम बनवाया है, उस पर साढ़े सात लाख डॉलर यानी लगभग साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

    यही नहीं किम ने अपनी अपनी दस माह की बेटी नॉर्थ वेस्ट का बेडरूम भी बहुत शानदार बनवाया है। 18 लाख रुपए तो किम ने अपने किचन पर खर्च किए है, जबकि इस घर में पहले से मौजूद 16 फीट के स्विमिंग पूल की जगह एक इंफिनिटी पूल बनवाया है, जिस पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च हुए हैं।