तो क्या रणबीर-कट्रीना की शादी हो गई है फिक्स?
रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं, मगर दोनों में से किसी ने भी अब तक खुलकर इस रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है। वैसे हाल ही में दोनों के एक साथ शिफ्ट होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था और अब सुनने में
नई दिल्ली। रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं, मगर दोनों में से किसी ने भी अब तक खुलकर इस रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है। वैसे हाल ही में दोनों के एक साथ शिफ्ट होने की खबर ने सभी को चौंका दिया था और अब सुनने में आया है कि दोनों इसी साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे!
राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो व्हाट्सएप पर हुआ वायरल
जी हां, एक रिपोर्ट की मानें तो रणबीर और कट्रीना इसी साल नवंबर में शादी करने की तैयारी में हैं। कट्रीना कुछ दिनों पहले ही रणबीर की फैमिली के साथ डिनर करने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंची थीं और उस दौरान वो फैमिली ज्वेलरी में भी नजर आई थीं। ऐसे में अगर दोनों जल्द ही अपनी शादी की डेट का ऐलान कर दें तो चौंकिएगा मत।
नेपाल में फंसे डायरेक्टर कुणाल देशमुख देश लौटे
अब भले ही रणबीर और कट्रीना अपने प्यार को छिपाने की लाख कोशिशें कर लें, मगर प्यार कहां छिपने वाली चीज है। हाल ही में दोनों एक साथ छुट्टियां मनाने मालदीव जाने की वजह से सुर्खियों में थे। ऐसे में आखिर कब तक दोनों ऐसे ही प्यार की लुका-छिपी खेलते रहेंगे।
कट्रीना कैफ ने भी टि्वटर पर खोला एकाउंट!
वैसे तो कट्रीना कह चुकी हैं कि जब भी वो शादी करेंगी, मीडिया को बता देंगी। अब देखते हैं कट्रीना अपनी बात पर अटल रहती हैं या फिर चोरी-छिपे ही रणबीर से शादी रचा लेती हैं। वैसे शाहिद कपूर भी इसी साल मीरा राजपूत से शादी करने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।