कटरीना कैफ़ अंडरवॉटर लगती हैं ज़्यादा ख़ूबसूरत, देखें तस्वीरें
'जग्गा जासूस' की शूटिंग अभी चल रही है, जबकि 'टाइगर ज़िंदा है' कि शूटिंग शुरू होने में अभी वक़्त है। शायद इसीलिए कटरीना आजकल ख़ुद पर ध्यान दे रही हैं।
मुंबई। कटरीना कैफ़ वैसे ही ख़ूबसूरत हैं, लेकिन अंडरवॉटर उनकी ब्यूटी बढ़ जाती है। कैट ने पानी के अंदर की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो बिकिनी में नज़र आ रही हैं।
ऐसा लगता है कि सिंगल होने के बाद कटरीना अपनी लाइफ़ को जमकर एंजॉय कर रही हैं। काम के साथ जमकर वेकेशन कर रही हैं। पिछले दिनों में वो माल्दीव्स में नज़र आई थीं और वेकेशन की फोटो शेयर की थीं। इस बार कटरीना ने पानी के अंदर की फोटो अपने फैंस के साथ शेयर की है। इस फोटो में देखने वाले को कटरीना ख़ूबसूरत लग सकती हैं, लेकिन ख़ुद को पानी के अंदर की सेरेनिटी यानि ख़ामोशी पसंद है।
इसे भी पढ़ें- अगले महीने आने वाला है दीपिका का ये विन बुलाया मेहमान
वैसे इस वक़्त कटरीना के पास ज़्यादा फ़िल्में भी नहीं हैं। रणबीर कपूर की होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के अलावा सलमान ख़ान के साथ 'टाइगर ज़िंदा है' में कटरीना नज़र आने वाली हैं। 'जग्गा जासूस' की शूटिंग अभी चल रही है, जबकि 'टाइगर ज़िंदा है' कि शूटिंग शुरू होने में अभी वक़्त है। शायद इसीलिए कटरीना आजकल ख़ुद पर ध्यान दे रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।