Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना से नहीं बर्दाश्त हुई रणबीर से दूरी तो शूटिंग की पूरी और..

    By Edited By:
    Updated: Sun, 16 Mar 2014 02:24 PM (IST)

    लगता है अभिनेत्री कट्रीना कैफ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से एक भी पल दूर नहीं रहना चाहती हैं, तभी तो बार-बार उनसे मिलने श्रीलंका पहुंच जाती हैं। इस बार वे सिर्फ रणबीर से मिलने नहीं, बल्कि उनके साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए गईं हैं। खबर है कि इस बार कट्रीना कैफ हफ्ते भर के लिए श्रीलंका गईं हैं।

    मुंबई (असिरा तरन्नुम)। लगता है अभिनेत्री कट्रीना कैफ बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से एक भी पल दूर नहीं रहना चाहती हैं, तभी तो बार-बार उनसे मिलने श्रीलंका पहुंच जाती हैं। इस बार वे सिर्फ रणबीर से मिलने नहीं, बल्कि उनके साथ ज्यादा वक्त बिताने के लिए गईं हैं। खबर है कि इस बार कट्रीना कैफ हफ्ते भर के लिए श्रीलंका गईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : रणबीर से मिलने यहां भी आ गईं कट्रीना

    रणबीर कपूर वहां अनुराग कश्यप की फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इधर, कट्रीना रितिक के साथ फिल्म बैंग बैंग की शूटिंग से ब्रेक लेकर एक बार फिर रणबीर के पास गईं हैं। इससे पहले भी कैट ऐसा कर चुकी हैं। आठ मार्च को कैट श्रीलंका के लिए रवाना हुईं थीं। चर्चा है कि अगले हफ्ते वे वहीं रहेंगी। इसके बाद वे पटियाला जाएंगी, जहां कबीर खान की फिल्म 'फैंटम' की शूटिंग चल रही है। फिल्म की पूरी टीम वहीं है।

    पढ़ें : रणबीर संग शादी नहीं करेंगी कट्रीना

    लगता है रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के बीच सब कुछ ठीक हो गया है। इसलिए दोनों एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं।