करीना कपूर की झलक पाने को कतर में मची खलबली
करीना कपूर के चाहने वाले दुनिया भर के कोेने-कोने में हैं। ऐसे में वह जहां भी जाती हैं, उनकी एक झलक पाने को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। हाल ही में कतर में भी यही नजारा देखने को मिला, जब करीना कपूर एक ज्वैलरी स्टाेर लॉन्च करने के
मुंबई। करीना कपूर के चाहने वाले दुनिया भर के कोेने-कोने में हैं। ऐसे में वह जहां भी जाती हैं, उनकी एक झलक पाने को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। हाल ही में कतर में भी यही नजारा देखने को मिला, जब करीना कपूर एक ज्वैलरी स्टाेर लॉन्च करने के सिलसिले में वहां पहुचीं। अपनी इस चहेती बॉलीवुड एक्ट्रेस से मिलने की बेकरारी लोगों के चेहरे से साफ झलक रही थी।
नेपाल भूकंप से सदमे में मनीषा कोइराला, कहा-काश मैं उनके साथ होती
करीना एक ज्वैलरी स्टोर को लॉन्च करने के लिए कतर की राजधानी दोहा पहुंची थीं। लोग घंटों पहले से ही उनके इंतजार में खड़े थे। जैसे ही करीना नजर आईं, उनके चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। उनकी एक झलक पाने को सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी।
रामू ने कहा, मेरी शादीशुदा जिंदगी पर आधारित नहीं है ‘365 डेज’
करीना को यह भी कहते हुए सुना गया कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इतने लोगों की भीड़ इकट्ठा होगी। वैसे इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं है। करीना के चाहने वाले सिर्फ कतर में ही नहीं दुनिया के कोने-कोने में हैं और वो उनसे बहुत प्यार करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।