Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल सुनील की उलझी गुत्थी पर बोलीं Production Head प्रीति

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 04:36 PM (IST)

    हालांकि प्रीति ने साफ़ कहा कि लोग किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। वो छुट्टियों से वापस आने पर ही विस्तार से बातचीत करेंगी।

    कपिल सुनील की उलझी गुत्थी पर बोलीं Production Head प्रीति

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए झगड़े के तूल पकड़ते मामले में कपिल के प्रोडक्शन की प्रमुख प्रीति सिमोस ने विवाद के जल्द ख़त्म होने की उम्मीद जताई है।

    एक तरफ ये ख़बर आ रही है कि द कपिल शर्मा शो के प्रोडक्शन के बाकी लोग भी शो से अलग होने का मन बना चुके हैं जिनमें चंदन प्रभाकर और अली असगर शामिल हैं लेकिन इस बारे में जब शो की प्रोडक्शन हेड प्रीति सिमोस से बातचीत करने की कोशिश की गई उन्होंने कहा कि वो फिलहाल गोवा में हैं और अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बीता रही हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिलहाल वो इस मुद्दे पर कोई बातचीत नहीं करना चाहती हैं लेकिन वो बस यह उम्मीद जरूर कर रही हैं कि जल्द ही इन सारी अफवाहों पर विराम लग जाएगा। खबरें यह भी आ रही थीं कि प्रीति को इस बात से भी तकलीफ हुई है कि कपिल शर्मा ने अचानक अपनी बचपन की दोस्त गिन्नी से अपने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि काफी समय से कपिल और प्रीति के रिलेशनशिप की ख़बरें आती रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सक्लूसिव : राजू श्रीवास्तव ने जताया दुख, कपिल- सुनील विवाद ख़त्म होने की जताई उम्मीद 

    हालांकि प्रीति ने साफ़ कहा कि लोग किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें। वो छुट्टियों से वापस आने पर ही विस्तार से बातचीत करेंगी। फिलहाल वो अपने हैप्पी स्पेस में हैं और बहुत संतुष्ट हैं। ऐसी बातों से उन्हें कोई खास फर्क नहीं पड़ता।