कपिल शर्मा की कमर की चोट अब हो रही है ठीक!
कपिल शर्मा ने जब से अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' साइन की थी, तभी से वो अपना वजन घटाने में लग गए थे। कपिल के एक करीबी सूत्र ने कहा कि इस दौरान कपिल ने जरूरत से ज्यादा वजन घटा लिया। सूत्र के मुताबिक, 'वो बहुत खाते
मुंबई। कपिल शर्मा ने जब से अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस किस को प्यार करूं' साइन की थी, तभी से वो अपना वजन घटाने में लग गए थे।
दीपिका पादुकोण ने इस हीरो के साथ बिताई पूरी रात...!
कपिल के एक करीबी सूत्र ने कहा कि इस दौरान कपिल ने जरूरत से ज्यादा वजन घटा लिया। सूत्र के मुताबिक, 'वो बहुत खाते हैं। लेकिन जब से उन्होंने किस किस को प्यार करूं साइन की, उन्होंने खाना पूरी तरह छोड़ दिया। उनकी मील पूरी तरह स्ट्रिक्ट डाइट कंट्रोल हो गई। रोज सुबह उनका वर्कआउट सेशन दो घंटें का होता था और शाम को एक घंटे का।'
शाहरुख का छोटा बेटा अबराम भी जुड़ा स्वच्छ भारत अभियान से!
वर्कआउट सेशन के दौरान ही कपिल की कमर में चोट आ गई और उन्हें कुछ हफ्तों तक बेड रेस्ट की सलाह दी गई। कपिल ने कहा, 'मैं कुछ समय के लिए बेड रेस्ट पर था। ये चोट उस वक्त लगी थी जब मैं फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए राजस्थान गया था। मैंने जरूरत से ज्यादा वर्कआउट कर लिया था। ऐसा नहीं करना चाहिए था। सब कुछ संतुलन में होना चाहिए। अब चोट ठीक हो रही है।'
कपिल इसके लिए फीजियोथेरेपी की भी मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा, 'प्रमोशन शुरू करने से पहले हमें दो गाने और शूट करने हैं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।