Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया का आखिरी ट्वीट, सपनों को बटोरने के लिए वक्त चाहिए

    कभी भी आपको अपने लिए वक्त नहीं मिलता और उसी वक्त की तलाश में आप भटकते रहते हैं। 'मुझे अपने विचार और सपनों को याद करने व उन्हें बटोरने के लिए एक अवकाश की जरूरत है'। जी हां ये था जिया का आखिरी ट्वीट। 1

    By Edited By: Updated: Thu, 06 Jun 2013 03:09 PM (IST)

    मुंबई। कभी भी आपको अपने लिए वक्त नहीं मिलता और उसी वक्त की तलाश में आप भटकते रहते हैं। 'मुझे अपने विचार और सपनों को याद करने व उन्हें बटोरने के लिए छुंट्टी की जरूरत है'। जी हां ये था जिया का आखिरी ट्वीट। 25 साल की अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई स्थित अपने ही घर में खुदकुशी कर ली। इतनी छोटी सी उम्र में जिया जिंदगी से हार गईं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर जिया ने खुदकुशी क्यों की? क्या गम था जो जिया को अंदर ही अंदर खाए जा रहा था? अभी तो जिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ही की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया के आखिरी ट्वीट से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जिया के दिल पर कोई बोझ था जो उसे जीने नहीं दे रहा था। हालांकि जिया का ट्विटर अकाउंट बताता है कि वो मस्त और बिंदास थीं। अपने प्रोफाइल में जिया ने लिखा कि वे एक्ट्रेस, म्यूजिसियन, पॉयट, राइटर हैं। कई प्रतिभाओं की धनी थीं जिया। जिया का ट्विटर अकाउंट नफीसा खान के नाम से है। जिया का असली नाम नफीसा खान था। उनकी मां को अब तक जिया की मौत पर यकीन नहीं हो रहा है। हाल ही में जिया ने अपना बर्थडे बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया था।

    हालांकि, जिया सोशल साइट्स पर ज्यादा सक्रिय नहीं थीं, लेकिन अपनी मौत से पहले जिया ने जो ट्वीट किया वो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि वह लंबी छुंट्टी चाहती थीं, लेकिन वह जिंदगी को ही अलविदा कह देंगी ये पता नहीं था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर