करण को लेकर बिपाशा और जेनिफर के बीच कैटफाइट!
पिछले साल टीवी की मशहूर जोड़ी करण सिंह ग्रोवर और उनकी पत्नी जेनिफर विंगेट के तलाक लेने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था। इसी बीच करण और फिल्म 'अलोन' में उनकी को-स्टार बिपाशा बसु के डेटिंग की खबरें भी आने लगीं। जेनिफर ने भी कहा था कि
मुंबई। पिछले साल टीवी की मशहूर जोड़ी करण सिंह ग्रोवर और उनकी पत्नी जेनिफर विंगेट के तलाक लेने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था। इसी बीच करण और फिल्म 'अलोन' में उनकी को-स्टार बिपाशा बसु के डेटिंग की खबरें भी आने लगीं।
तलाक की राह पर अनुराग कश्यप और कल्कि
जेनिफर ने भी कहा था कि वो इससे उबर रही हैं और फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'फिर से' की शूटिंग में बिजी हैं। सूत्रों का कहना है कि बीती रात एक पार्टी में पहली बार जेनिफर और बिपाशा का आमना-सामना हुआ। बिपाशा पार्टी में करण के साथ जबकि जेनिफर भी एक दोस्त के साथ पहुंची।
सभी को लगा था कि शायद वो एक-दूसरे को नज़रअंदाज कर देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। करण कुछ बात करने के लिए जेनिफर के पास पहुंच गए जो बिपाशा को बिलकुल रास नहीं आया और वो जेनिफर का विरोध करने लगी। कुछ ही देर में दोनों ने एक-दूसरे पर चिल्लाना शुरू कर दिया।
दीपिका के 'च्वॉयस' पर 'मर्दों की मर्जी' भी आई सामने
आखिरकार करण ने बीच-बचाव किया और बिपाशा को जेनिफर के पास से ले गए। अब सोचने वाली बात ये है कि क्या करण अपनी एक्स-वाइफ से अब भी बात करते हैं और क्या वो उनके पास वापस जाना चाहते हैं?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।