Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो :जैकलिन फर्नांडिस का वरुण-सुशांत को नया चैलेंज , कुबूल है क्या ?

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 01:56 PM (IST)

    हाल ही में छोटे परदे के एक शो की जज की कुर्सी पर बैठी , जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों दिनेश विजन की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शूटिंग कर रही हैं , जिसका नाम फिलहाल ' री-लोडेड ' रखा गया है।

    मुंबई। जब से सोशल मीडिया आ गया है सितारों को टाइमपास के लिए एक काम मिल गया है। अपना वीडियो पोस्ट कर दूसरों को चैलेंज करना। अब श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन फर्नांडिस भी इस कड़ी में शामिल हो गई है और दिया है एक नया चैलेंज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलिन के इस चैलेंज का नाम है - टीज़र चैलेंज। दरअसल ये चैलेंज है फिटनेस को लेकर। जैक ने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया है कि उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है लेकिन अब लड़कों की बारी है। जैकलिन ने अपने साथ मलाइका अरोड़ा खान को जोड़ा है और इस चैलेंज को आगे पास करते हुए वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सुशांत सिंह राजपूत की तरह ये चैलेंज फेका है। जैकलिन फर्नांडिस शुरू से ही फिटनेस फ्रीक रही है और अपने आप को मेंटेन करने के लिए काफी ध्यान देती है।

    हे भगवान, अब स्पॉटबॉय छाता भी ना पकड़े , परी हुई ट्रोल

    Ofcourse I'll accept the challenge girlies!! @namratapurohit @malaikaarorakhanofficial now I think it's time the boys show us what they got! @varundvn @s1dofficial @sushantsinghrajput 😘 @thepilatesstudiomumbai #TeaserChallenge

    A video posted by Jacqueline Fernandez (@jacquelinef143) on

    हाल ही में छोटे परदे के एक शो की जज की कुर्सी पर बैठी , जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों दिनेश विजन की फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शूटिंग कर रही हैं , जिसका नाम फिलहाल ' री-लोडेड ' रखा गया है।