बॉब कट से परेशान हुईं सोनाक्षी!
सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों खुश नहीं हैं। किसी और की वजह से नहीं, बल्कि खुद से और इसकी वजह है उनका बॉब हेयर कट! अपने इस नए हेयर कट की वजह से उन पर कोई भी इंडियन ड्रेस सूट ही नहीं कर रहा है। ऐसा सोनाक्षी को लगता है अौर
मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों खुश नहीं हैं। किसी और की वजह से नहीं, बल्कि खुद से और इसकी वजह है उनका बॉब हेयर कट! अपने इस नए हेयर कट की वजह से उन पर कोई भी इंडियन ड्रेस सूट ही नहीं कर रहा है। ऐसा सोनाक्षी को लगता है अौर इसी वजह से वह दुखी हैं।
अनुष्का भी बीबीसी डॉक्युमेंट्री पर सरकार के बैन के खिलाफ
दरअसल, ये तो सभी को पता है कि सोनाक्षी को साड़ी पहनना कितना पसंद हैं। हर फिल्म में वो अपनी इस फेवरेट ड्रेस में नजर आ ही जाती हैं। साड़ी के साथ सोनाक्षी के लंबे बाल खूब जंचते हैं। उन्हें भी यह खूब पसंद है, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में नये लुक की चाहत में उन्होंने अपने लंबे बालों की बलि दे दी।
इनका कहना है कि ये बनेंगी सबसे खर्चीली गर्लफ्रेंड
दरअसल, सोनाक्षी छोटे बाल रखना चाहती थीं, जिन्हें वो पांच मिनट में सुखा सकें अौर इसीलिए उन्होंने बॉब हेयर कट अपनाने का फैसला कर लिया, लेकिन अब सोनाक्षी के लिए उनका यह हेयर कट उनके लिए मुसीबत बन गया है। उन्हें लगता है कि उनका यह हेयर कट किसी भी इंडियन ड्रेस के साथ सूट नहीं कर रहा है। इसीलिए जब भी वह खुद को मिरर में देखती हैं तो उदास हो जाती हैं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।