Move to Jagran APP

डोनाल्ड ट्रंप के वीज़ा बैन से टूटा ऑस्कर में शामिल होने का सपना

फ़रहादी की फ़िल्म द सेल्समैन बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में नॉमिनेटिड है। मगर, ईरानियन होने की वजह से फ़रहादी की अमेरिका यात्रा ख़तरे में पड़ गई है।

By मनोज वशिष्ठEdited By: Published: Mon, 30 Jan 2017 11:25 AM (IST)Updated: Mon, 30 Jan 2017 01:26 PM (IST)
डोनाल्ड ट्रंप के वीज़ा बैन से टूटा ऑस्कर में शामिल होने का सपना

मुंबई। अमेरिका का नए प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों का असर हॉलीवुड पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है। ट्रंप की नई नीति की वजह से मशहूर ईरानियन डायरेक्टर असग़र फ़रहादी ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे।

बताते चलें कि ट्रंप ने अमेरिका की वीज़ा नीतियों में फेरबदल करते हुए सात मुस्लिम देशों के नागरिकों वीज़ा जारी ना करने का फ़ैसला किया है। फ़रहादी की फ़िल्म द सेल्समैन बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में नॉमिनेटिड है। मगर, ईरानियन होने की वजह से फ़रहादी की अमेरिका यात्रा ख़तरे में पड़ गई है। एजेंसी रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फ़रहादी ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है कि उन्होंने लॉस एंजेलिस जाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन बाद में अपना इरादा बदल दिया।

इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार ने खोला अगर ये राज़, तो एग्रीमेंट कैंसिल कर देंगे सलमान ख़ान

ट्रंप ने शुक्रवार को एक कार्यकारी आदेश साइन किया था, जिसके तहत मुस्लिम बाहुल्य देश ईरान, इराक़, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों को अमेरिका में दाखिल होने पर पाबंदी है। इस मसले पर फ़रहादी का कहना है- ''मैं अवॉर्ड फंक्शन में ना तो हाज़िर होना चाहता हूं और ना ही मैं इसके बहिष्कार के लिए इवेंट का विरोध करूंगा, क्योंकि मैं जानता हू कि अमेरिकन फ़िल्म इंडस्ट्री और एकेडमी ऑफ़ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ऐसे अतिवादियों के ख़िलाफ़ हैं, जो इस समय सबसे ज़्यादा है।''

इसे भी पढ़ें- बैक टू बैक दो फ़्लॉप के बाद श्रद्धा कपूर ने किया ये फ़ैसला

बता दें कि द सेल्समैन की लीडिंग लेडी तारानेह अलीदूस्ती ट्रंप के रेसिस्ट वीज़ा बैन को लेकर ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह के बहिष्कार का एलान कर चुकी हैं। फ़रहादी की फ़िल्म ए सेपरेशन 2012 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में ऑस्कर जीत चुकी है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.