इस एक्टर ने तोड़ दिया फैंस का दिल, फोटो खींचाने से इंकार
वैसे तो एक्टर्स किसी भी हालत में अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। उलटा वो तो सोचते हैं कि किसी भी तरह से अपने फैंस का मनोरंजन किया जाए। मगर हॉलीवुड एक्टर इयान समरहेल्डर ने कुछ ऐसा किया कि जिससे फैंस ही निराश हो गए। 'वैंपायर डायरिज' के स्टार
लॉस एंजिल्स। वैसे तो एक्टर्स किसी भी हालत में अपने फैंस को निराश नहीं करते हैं। उलटा वो तो सोचते हैं कि किसी भी तरह से अपने फैंस का मनोरंजन किया जाए। मगर हॉलीवुड एक्टर इयान समरहेल्डर ने कुछ ऐसा किया कि जिससे फैंस ही निराश हो गए।
अमिताभ को रह गया इस बात का मलाल...
'वैंपायर डायरिज' के स्टार इयान समरहेल्डर ने हाल ही में अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाने से इंकार कर दिया। समरहेल्डर फ्रांस की यात्रा पर थे। इस दौरान उनके कुछ फैंस ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने इंकार कर दिया।
36 वर्षीय स्टार पेरिस के एक होटल में अपनी पत्नी निक्की रीड के साथ गुजर रहे थे तभी वहां एक समूह ने उनके साथ फोटो लेने की इच्छा जाहिर की मगर स्टार ने ये कहकर मना कर दिया कि फिलहाल वो इस मूड में नहीं है। इसलिए उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। ये बात सुनकर फैंस को निराशा हो गई।
प्रिटी जिंटा घूंघट में पहुंचीं उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर
समरहेल्डर ने कहा, 'नहीं..सुनिए...रुक जाइए। सुनिए। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। मगर आज मुझे एक भी फोटो नहीं खिंचवानी है। ये मेरा दिन है। प्लीज। मैं आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। आप सभी बहुत अच्छे हैं। मगर आज हमारा पीछा मत किजिए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।