Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान को किस करने के लिए बेताब हैं कल्की

    By Edited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2013 04:43 PM (IST)

    बॉलीवुड अभिनेत्री कल्की कोचलिन जो इमरान हाशमी के साथ शांघाई फिल्म कर चुकी हैं, अब एक बार फिर इमरान हाशमी के साथ फिल्म एक थी डायन में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि कल्की इमरान के साथ लिप लॉक नहीं कर पाई इस बात से कल्की को बेहद अफसोस है। कल्की ने कहा कि मैंने इमरान के साथ किस करने का

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कल्की कोचलिन जो इमरान हाशमी के साथ शांघाई फिल्म कर चुकी हैं, अब एक बार फिर उनके साथ फिल्म एक थी डायन में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि कल्की इमरान के साथ लिप लॉक नहीं कर पाई इस बात से कल्की को बेहद अफसोस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल्की ने कहा कि मैंने इमरान के साथ किस करने का चांस मिस कर दिया है। फिल्म शांघाई में तो स्क्रिप्ट ऐसी थी ही कि वहां किस की कोई गुंजाइश ही नहीं थी, इस बार एक थी डायन में भी मुझे इमरान को किस करने का मौका नहीं मिला। कल्की ने कहा कि लगता है इमरान को मेरा चेहरा पसंद नहीं है, तभी ऐसा बार-बार हो रहा है।

    लगता है अपने पति अनुराग कश्यप के साथ चल रहे मनमुटाव की वजह से कल्की अपने किस को मिस कर रही हैं। तभी अब अनुराग को किस करने के बजाय कल्की इमरान हाशमी को किस करने की इच्छा जाहिर कर रही है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर